छिंदवाड़ा। डीआईजी नवीन माहेश्वरी ने पांढुर्णा में एक कब्जाधारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, डीआईजी माहेश्वरी पाढुर्णा दौरे पर पहुंचे इसी दौरान एक घर को हथियाने का मामला सामने आया और इसी को लेकर डीआईजी ने कार्रवाई के निर्देश स्थानीय पुलिस को दिए. डीआईजी नवीन माहेश्वरी ने यह फैसला एक बुजुर्ग के मकान पर पुलिसकर्मी द्वारा कब्जा करने के मामले में लिया है.
छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी नवीन माहेश्वरी ने पांढुर्णा पुलिस थाना पहुंचे और क्षेत्र का निरीक्षण किया. जब डीआईजी को इस बात की जानकारी लगी कि पांढुर्णा में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति के घर पर उनके ही पुलिसकर्मी किराएदार ने कब्जा कर लिया है और करीब 6 माह से रूम किराया नहीं दे रहा है. जिस पर डीआईजी नवीन माहेश्वरी ने तत्काल पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए.
डीआईजी ने तत्काल इस मामले की जानकारी पांढुर्णा टीआई राजेन्द्र सिंह चौहान मांगी और 10 जुलाई तक पुलिसकर्मी से मकान खाली कराने के निर्देश दिए. डीआईजी ने टीआई को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी वहीद खान मकान खाली नहीं करता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए.
पीड़ित ने DIG को सुनाई आपबीती
डीआईजी नवीन माहेश्वरी के सामने पीड़ित बुजुर्ग मकान मालिक सुरेश कुंभारे और उनकी पत्नी ने रो-रोकर पुलिसकर्मी और उसके परिवार की हरकत की जानकारी बताई. बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि पुलिसकर्मी आए दिन धमकी देता रहता है और उनसे गाली-गलौच भी करता है.