छिंदवाड़ा। लॉकडाउन में ईद के पर्व को देखते हुए छिंदवाड़ा जिले में पुलिस चाक चौबंद नजर आई, साथ ही लोगों से घरों पर रहकर नमाज अदा करने की अपील की है. इस अवसर पर छिंदवाड़ा में अधिकांश दुकानें खोल दी गई हैं. जिले में अभी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं, जिससे जिलेवासियों में राहत का माहौल है.
लॉकडाउन के चलते पुलिस लगातार चौक- चौराहों पर तैनात है. पुलिस सभी से अपील कर रही है कि, अपने घरों में ही रहकर ईद मनाएं, हालांकि दुकानें खुल गई हैं, जो सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुली रहेंगी. वहीं दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं और मास्क लगाकर ही ग्राहक दुकान में आएं.
ईद के पर्व को देखते हुए एडिशनल एसपी शशांक गर्ग ने बताया कि, धर्म गुरुओं से चर्चा की गई है और उन्हें लॉकडाउन का पालन करने के बारे में बताया गया, साथ ही पेट्रोलिंग टीम लगी हुई है, जो निगरानी करती रहेंगी. लोगों का इकट्ठा होना वर्जित है, कहीं भी लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा, जिसके लिए लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है.