छिंदवाड़ा। छतरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मोटरसाइकिल बेचने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से पुलिस ने 6 मोटरसाइकिल बरामद की है.
छिंदवाड़ा में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. जिसके बाद पुलिस लगातार वाहन चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली थी की कुछ लोग मोटरसाइकिल बेचने के लिए चंदन गांव में कोशिश कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी करते हुए संदिग्धों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की.
आरोपियों ने बताया कि वह अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर छिंदवाड़ा और नागपुर के अलग स्थानों पर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने दोनों आरोपी दुर्गेश और विवेक पाल को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 6 मोटरसाइकिल बरामद की है. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है.