ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में झाड़-फूंक से मरीज का इलाज, मूकदर्शक बने देखते रहे डॉक्टर - छिंदवाड़ा जिला अस्पताल

जिला अस्पताल में सर्प दंश से पीड़ित एक युवक के परिजनों ने जमकर झाड़-फूंक की. इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर्स मूकदर्शक बने देखते रहे. पहले परिजनों ने मरीज का झाड़-फूंक से इलाज किया. इसके बाद डॉक्टर्स ने उसका इलाज किया.

ि
ि
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 2:44 PM IST

छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सर्पदंश पीड़ित एक युवक के परिजनों ने जमकर झाड़-फूंक किया. इस दौरान किसी न उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. बताया जा रहा है कि इस दौरान डॉक्टर भी खड़े होकर तमाशा देखते रहे.

पहले झाड़-फूंक फिर इलाज

बताया जा रहा है कि रोहनाकला गांव का रहने वाले एक युवक को खेत में काम करते समय सांप ने काट लिया था. इसके बाद युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था. जब युवक का अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में इलाज चल रहा था, तो परिजन वार्ड में पहुंच गए और झाड़-फूंक करने लगे. इस दौरान कहीं और से एक शख्स मोबाइल पर मंत्र पड़ रहा था और एक परिजन सर्पदंश से पीड़ित युवक के सामने नीम की पत्तियों से झाड़-फूंक कर रहा था.

विदिशा: झाड़-फूंक कर इलाज का दावा करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मूकदर्शक बने देखते रहे डॉक्टर्स

जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में सर्पदंश से पीड़ित युवक को भर्ती कराया गया. इलाज शुरू होने से पहले परिजनों ने झाड़-फूंक करना शुरू कर दिया. इस दौरान मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर भी मौके पर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने परिजनों को रोकने की कोशिश की थी लेकिन परिजनों ने डॉक्टर की बात नहीं सुनी. पहले परिजनों ने युवक के साथ झाड़-फूंक की इसके बाद डॉक्टर्स ने उसे इलाज देना शुरू किया. इस मामले में जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ संजय राय ने इस तरह की किसी घटना की जानकारी होने से इनकार करते हुए जांच की बात कही है.

छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सर्पदंश पीड़ित एक युवक के परिजनों ने जमकर झाड़-फूंक किया. इस दौरान किसी न उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. बताया जा रहा है कि इस दौरान डॉक्टर भी खड़े होकर तमाशा देखते रहे.

पहले झाड़-फूंक फिर इलाज

बताया जा रहा है कि रोहनाकला गांव का रहने वाले एक युवक को खेत में काम करते समय सांप ने काट लिया था. इसके बाद युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था. जब युवक का अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में इलाज चल रहा था, तो परिजन वार्ड में पहुंच गए और झाड़-फूंक करने लगे. इस दौरान कहीं और से एक शख्स मोबाइल पर मंत्र पड़ रहा था और एक परिजन सर्पदंश से पीड़ित युवक के सामने नीम की पत्तियों से झाड़-फूंक कर रहा था.

विदिशा: झाड़-फूंक कर इलाज का दावा करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मूकदर्शक बने देखते रहे डॉक्टर्स

जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में सर्पदंश से पीड़ित युवक को भर्ती कराया गया. इलाज शुरू होने से पहले परिजनों ने झाड़-फूंक करना शुरू कर दिया. इस दौरान मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर भी मौके पर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने परिजनों को रोकने की कोशिश की थी लेकिन परिजनों ने डॉक्टर की बात नहीं सुनी. पहले परिजनों ने युवक के साथ झाड़-फूंक की इसके बाद डॉक्टर्स ने उसे इलाज देना शुरू किया. इस मामले में जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ संजय राय ने इस तरह की किसी घटना की जानकारी होने से इनकार करते हुए जांच की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.