छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के पांचवें माले की बिल्डिंग से एक मरीज ने परेशान होकर छलांग लगा दी. हालांकि गनीमत रही कि वह ग्रिल पर लटका रहा. युवक को लटका देख लोगों ने उसे अपनी सूझबूझ से बचा लिया.
युवती ने नर्मदा में लगाई छलांग, नाविकों ने बचाई जान
मानसिक रूप से परेशान था मरीज
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह जुन्नारदेव के रहने वाले युवक को मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया था. दोपहर लगभग 1 बजे युवक ने पांचवीं मंजिल से कूदने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान युवक ग्रिल पर लटक गया. आसपास के लोगों ने उसे देखा और मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचा ली. इसके बाद उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था.