छिंदवाड़ा। जिले में शुक्रवार को अभिभावकों ने निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर जिलाधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन है. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे समय से बंद सरकारी और निजी स्कूल एक बार फिर से खुलने शुरु हो गए हैं .निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि स्कूली किताबें, ड्रेस और अन्य सामग्री पर मनमाने ढंग से वसूली कर रहे हैं. उन्हें यह एक निश्चित दुकान से ही लेना पड़ता है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो चीजें बाजार में 10 रुपए में मिलती है. उन दुकानों में 25 रुपए की बेची जाती है.
कोरोना अलर्ट: एक अप्रैल से स्कूल खोलने का फैसला बदल सकती है सरकार
- निजी स्कूलों को दिए गए निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि निजी स्कूलों को इसे लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. उन्हें कहा गया है कि वह अपनी पाठ्य पुस्तकें और अन्य सामग्री कम से कम तीन दुकानों में उपलब्ध कराएं. उन्होंने आगे कहा कि शिकायत मिलने पर स्कूलों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.