छिंदवाड़ा। निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक कल्याण संघ ने तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है.संघ की ओर से सौंप गए ज्ञापन में पैरेंट्स ने बताया कि सौसर के निजी स्कूल संचालकों के द्वारा छात्र-छात्राओं से ट्यूशन फीस के नाम पर मनमानी फीस वसूली जा रही है.जबकि कोरोना संक्रमण के कारण आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं. फीस के दबाव के कारण पालक मानसिक रूप से परेशान हैं.
ये भी तर्क दिया गया है कि उच्च न्यायालय ने साफ किया था कि स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस वसूल सकेंगे. इसके अलावा कोई और फीस नहीं ली जाएगी. बावजूद इसके क्षेत्र के अंतर्गत संचालित होने वाले सीबीएसई प्राइवेट स्कूलों के द्वारा वर्ष की पूरी फीस को ही ट्यूशन बताया जा रहा है. अभिभावक संघ ने उच्च अधिकारियों से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.