ETV Bharat / state

गौवंश तस्करों के फरार होने से नाराज चौकी प्रभारी ने ढाबे में की तोड़फोड़ - बड़चिचोली पुलिस चौकी

छिंदवाड़ा के बड़चिचोली में चौकी प्रभारी ने गोवंशों को बूचड़खाने लेकर जा रहे एक कंटेनर को पकड़ा, हालांकि कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद चौकी प्रभारी ने शक के चलते एक ढाबे में तोड़फोड़ और ढाबा संचालक के साथ मारपीट भी की.

Outpost in-charge vandalized the dhaba
चौकी प्रभारी ने ढाबे में की तोड़फोड़
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 9:58 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा स्थित ग्राम बड़चिचोली में शुक्रवार को चौकी प्रभारी संजय वर्मा द्वारा तोड़फोड़ किए जाने से ग्रामीण सकते में आ गए. बड़चिचोली के काटोल रोड पर गोवंशों को बूचड़खाने लेकर जा रहे एक कंटेनर क्रमांक एमपी 07 एचआर 1970 को चौकी प्रभारी ने पकड़ लिया, जिसके बाद मौके से कंटेनर चालक फरार हो गया.

गुस्से में आकर चौकी प्रभारी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कंटेनर के कांच पर गोली मार दी, जिससे कंटेनर का कांच टूट गया. इससे चौकी प्रभारी की ऊंगली में चोट आ गई. चौकी प्रभारी ने शक के चलते देवान ढाबा संचालक प्रभाकर सोनोने को बुरी तरह पीटा और ढाबे में जमकर तोड़फोड़ की. वे ढाबा संचालक को बड़चिचोली पुलिस चौकी लेकर आ गया.

ढाबा संचालक का कहना है कि उसके ढाबे पर कंटेनर रुका था और उसे ये नहीं मालूम था कि इसमें मवेशी भरे हैं, दूसरी तरफ चौकी प्रभारी का कहना है कि कंटेनर में मवेशी की जानकारी ढाबा संचालक को थी, लेकिन उसने पुलिस को नहीं बताया, इसलिए लेकर ढाबे में तोड़फोड़ की गई.

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा स्थित ग्राम बड़चिचोली में शुक्रवार को चौकी प्रभारी संजय वर्मा द्वारा तोड़फोड़ किए जाने से ग्रामीण सकते में आ गए. बड़चिचोली के काटोल रोड पर गोवंशों को बूचड़खाने लेकर जा रहे एक कंटेनर क्रमांक एमपी 07 एचआर 1970 को चौकी प्रभारी ने पकड़ लिया, जिसके बाद मौके से कंटेनर चालक फरार हो गया.

गुस्से में आकर चौकी प्रभारी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कंटेनर के कांच पर गोली मार दी, जिससे कंटेनर का कांच टूट गया. इससे चौकी प्रभारी की ऊंगली में चोट आ गई. चौकी प्रभारी ने शक के चलते देवान ढाबा संचालक प्रभाकर सोनोने को बुरी तरह पीटा और ढाबे में जमकर तोड़फोड़ की. वे ढाबा संचालक को बड़चिचोली पुलिस चौकी लेकर आ गया.

ढाबा संचालक का कहना है कि उसके ढाबे पर कंटेनर रुका था और उसे ये नहीं मालूम था कि इसमें मवेशी भरे हैं, दूसरी तरफ चौकी प्रभारी का कहना है कि कंटेनर में मवेशी की जानकारी ढाबा संचालक को थी, लेकिन उसने पुलिस को नहीं बताया, इसलिए लेकर ढाबे में तोड़फोड़ की गई.

Intro:छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा स्थित ग्राम बड़चिचोली में शुक्रवार को चौकी प्रभारी संजय वर्मा की दहशत से ग्रामीण सकते में आ गए आज बड़चिचोली के काटोल रोड पर कत्लखाने लेकर जा रहे कंटेनर क्रमांक एमपी 07 एचआर 1970 को बड़चिचोली चौकी प्रभारी ने गौवंश तस्करी करते कंटेनर पकड़ लिया मौका देख कंटेनर चालक फरार हो गया जिससे गुस्से में आकर चौकी प्रभारी अपना आपा खो दिया और उसने अपनी सर्वीस रिवाल्वर निकालर कंटेनर के कांच पर मार दिया जिससे कंटेनर का काँच फुट गया ओर चौकी प्रभारी की उंगली में चोट आ गई आज जब यह नजारा खुद ढाबे के पास खड़े लोगो ने देखा तो सब सकते में आ गए ।
Body:इतना ही नही चौकी प्रभारी का गुस्सा शांत नही हुआ उसने शक के चलते देवान ढाबा संचालक प्रभाकर सोनोने को बुरी तरह पीटा यही नही चौकी प्रभारी ने ढाबे में जमकर तोड़फोड़ कर ढाबा संचालक को मारते हुए बड़चिचोली चौकी लेकर गए पुलिस की इस हरकत से लोगो मे आक्रोश फैल गया ढाबा संचालक का कहना था कि उसके ढाबे पर कंटेनर रुका था उसे यह नही मालूम था कि इस कंटेनर में मवेशी भरे हैं वही चौकी प्रभारी का कहना था कि कंटेनर में मवेशी की जानकारी ढाबा संचालक को थी लेकिन उसने पुलिस को नही बताई जिसको लेकर ढाबे में तोड़फोड़ की गई

Conclusion:पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है कि ढाबे में जो कंटेनर गोवंश से भरा हुआ खड़ा था उसकी जानकारी ढाबे चालक को थी लेकिन फिर भी ढाबा चालक ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं थी।

बाइट-ढाबा संचालक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.