छिंदवाड़ा। शहर में कोविड-19 संक्रमण के चलते संडे का लॉकडाउन घोषित किया गया है. शनिवार रात 10 बजे से ही पुलिस लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए सड़क पर उतरी थी. जिन बस संचालकों ने बस का संचालन किया, यातायात डीएसपी ने यात्री बस को थाने में खड़ा करवा लिया. यहां बस छिंदवाड़ा से सिवनी और जबलपुर तक जा रही थी. यातायात डीएसपी ने बताया कि लॉकडाउन में बसों का संचालन पर भी पाबंदी है.
- कोरोना संक्रमण के चलते है संडे लॉकडाउन
कोविड-19 संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश में के कई शहरों में संडे का लॉकडाउन लगाया गया है कोविड-19 संक्रमण को कम करने के के लिए यह कदम उठाए गए हैं वहीं छिंदवाड़ा-महाराष्ट्र बॉर्डर के पास होने के कारण संक्रमण का खतरा अधिक है. कल रात 10:00 बजे से पुलिस सड़कों पर उतर कर लॉकडाउन को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए लगी हुई है.
संडे लॉकडाउन की तैयारियों को लेकर सड़कों पर उतरी पुलिस
- यातायात डीएसपी ने की कार्रवाई
छिंदवाड़ा बस स्टैंड पर बसों के अधिकांश पहिए थमे हुए हैं .लेकिन कुछ बस संचालकों ने बस संचालित की थी. जिसमें नगर निगम से संचालित होने वाली सूत्र सेवा की गाड़ी में यात्रियों को टिकट देकर बिठाया जा रहा था. इसके बाद यातायात डीएसपी से बात की तब यातायात डीएसपी ने बताया कि लॉकडाउन में बसों का संचालन भी पूरी तरह बंद है. उसके बाद यातायात डीएसपी ने कार्रवाई कर के बस को थाने में खड़ा करवाया और सभी यात्रियों के पैसे वापस करने को कहा.
- महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है छिंदवाड़ा का बॉर्डर
छिंदवाड़ा का बॉर्डर महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है, जहां पर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं बॉर्डर को सील भी कर दिया गया है पुलिस चेकिंग होने के बाद ही एंट्री दे रही है.