छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा से 25 किलोमीटर दूर ग्राम ढोडॉकुही के पास अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे वाहन में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों को डायल 100 की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में सवार विरम की मौके पर मौत हो गई, जबकि रामजी धुर्वे, रामवती, मोहन कला, सुनीता, और मिनपतवारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.