छिंदवाड़ा। देश का महापर्व कहे जाने वाले मतदान में पूरा भारत शामिल होता है. इसमें सभी अपने मताधिकार का उपयोग कर देश की सरकार बनाने में अपना सहयोग देते हैं. इस बार छिंदवाड़ा जिले में लगभग 15 लाख 267 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. पिछली बार भी छिंदवाड़ा जिले में सर्वाधिक वोटिंग हुई थी. वहीं इस बार भी पहली बार मताधिकार का उपयोग करने वाले युवाओं में मतदान के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने बताया कि उन्होंने अभी तक मतदान के बारे में सिर्फ सुना था कि किस प्रकार से मतदान किया जाता है. किस प्रकार से सांसद और विधायक चुने जाते हैं और अपने वोट का महत्व क्या होता है. उसका सही उपयोग कैसे करना चाहिए. युवाओं का कहना है कि पहली बार मतदान को लेकर वह काफी उत्साह है.
खास बात तो ये है कि सिर्फ युवकों में ही नहीं बल्कि युवतियों में भी पहली बार मतदान को खासा उत्साह नजर आ रहा है. युवतियों का कहना है कि इस महापर्व में उन्हें शामिल होने का मौका मिला और अपने मतों का सही उपयोग कर सकते हैं.