छिंदवाड़ा। जिले से नरसिंहपुर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 347 के सिंगोड़ी गांव में पेंच नदी पर बने पुल की रेलिंग पिछली बारिश में बह जाने के बाद NHAI ने यहां पर बांस और बल्लियों से अस्थाई रैलिंग लगा दी गई.
बड़े खतरे को न्यौता दे रहा है पुल
नेशनल हाईवे 347 के बीच नदी में बने पुल की रेलिंग लगभग 1 साल पहले बारिश में टूट गई थी, कई दिनों से ग्रामीण यहां पर मजबूत लोहे की रेलिंग लगाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर बांस और बल्लियों से बनी यह अस्थाई रेलिंग किसी बड़ी दुर्घटना की वजह भी बन सकती है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि बजट की कमी के चलते वे यहां लोहे के स्थाई रेलिंग नहीं लगा पाए हैं.
सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम
मीडिया से बात करने से किया मना
2 दिन पहले ही NHAI के डायरेक्टर के पद पर अपनी जॉयनिंग देने वाले अधिकारी से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही और बताया कि वे अभी 2 दिन पहले ही यहां आए हैं और जल्द ही पूरे मामले का पता लगाएंगे. हालांकि उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.