छिंदवाड़ा। जिला भाजपा संगठन के चुनाव में रायशुमारी करने छिंदवाड़ा पहुंचे खजुराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी या तो साध्वी प्रज्ञा को आतंकी साबित करें या फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे,
भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा है. जिसके बाद भाजपा संगठन ने उन पर कार्रवाई भी की. लेकिन भाजपा सांसद विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि साध्वी प्रज्ञा ने संसद में सार्वजनिक रूप से अपने बयान पर माफी मांगी है जबकि राहुल गांधी ने उन्हें आतंकी कहा है. सांसद वीडी शर्मा ने कहा है कि या तो राहुल गांधी साध्वी प्रज्ञा को आतंकी साबित कर दिखाएं या फिर उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगे.
महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर शिवसेना की सरकार बनाने पर सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि शिवसेना का सेकुलरिज्म वहां की जनता बताएगी क्योंकि जनता सब जानती है कि उन्होंने किसके साथ धोखा किया है और किसके साथ दगा.
सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार एक साल पूरे करने जा रही है, जब सरकार बन रही थी तो लग रहा था कि कुछ करेंगे लेकिन इन्होंने शिवराज सरकार की जन हितैषी योजनाओं को बंद करके जनता के साथ धोखा किया है. गरीबों के हक छीनने वाली कांग्रेस की कमलनाथ सरकार सिर्फ वल्लभ भवन के एसी कमरों में बैठकर चलती है जमीनी हकीकत कुछ और ही है.