ETV Bharat / state

मानसिक कमजोर लड़की का पेट फूला देख घबराए परिजन, अस्पताल में हकीकत जान खुली रह गईं आंखे

MP Rape News: छिंदवाड़ा जिले से एक मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ रेप की घटना सामने आई है. महिला आठ महीने की गर्भवती बताई जा रही है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

MP Rape News
क्राइम न्यूज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 7:59 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के चांद थाना के मेघदोन गांव में बलात्कार की घटना सामने आई है. जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त 30 साल की एक युवती का पेट फूलता देख परिजन घबरा गए और तुरंत उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे. जहां चौंकाने वाला मामला सामने आया. डॉक्टर ने बताया की युवती को कई बिमारी नहीं हुई, बल्कि वह करीब 8 महीने की गर्भवती है. इसके बाद पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है.

परिजनों ने बताया मानसिक रूप से कमजोर: छिंदवाड़ा एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया है कि 'मेघदोंन गांव की रहने वाली एक युवती की उम्र करीब 30 साल है और वह अविवाहित है. महिला के परिजनों ने बताया कि लड़की मानसिक रूप से कमजोर है. जिसकी वजह से गांव में कई बार इधर-उधर घूमती रहती है. इसी मौके का फायदा उठाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया. परिजनों को करीब 8 महीने बाद इसकी जानकारी लगी. इसके बाद चांद थाने में शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है.'

पेट फूलने पर इलाज के लिए पहुंचे थे डॉक्टर के पास: महिला का जब अचानक पेट फूलने लगा तो परिजनों ने सोचा कि कोई बीमारी है. इलाज करने के लिए वे जब चांद अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि युवती बीमार नहीं बल्कि करीब आठ माह की गर्भवती है. इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए. हालांकि परिजनों ने इस मामले में किसी पर भी संदेह ही नहीं जताया है.

यहां पढ़ें...

मासिक धर्म नहीं आने पर सोचा शारीरिक कमजोरी: परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को मासिक धर्म नहीं आ रहे थे. उन्हें लगा कि मानसिक रूप से कमजोर है, इसलिए खाने-पीने में भी आनाकानी करती है. शारीरिक कमजोरी की वजह से मासिक धर्म नहीं आया होगा. ऐसा सोचकर उन्होंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब उसका पेट फूलने लगा तो वे डॉक्टर के पास इलाज कराने पहुंचे, तब हकीकत का पता चला.

छिंदवाड़ा। जिले के चांद थाना के मेघदोन गांव में बलात्कार की घटना सामने आई है. जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त 30 साल की एक युवती का पेट फूलता देख परिजन घबरा गए और तुरंत उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे. जहां चौंकाने वाला मामला सामने आया. डॉक्टर ने बताया की युवती को कई बिमारी नहीं हुई, बल्कि वह करीब 8 महीने की गर्भवती है. इसके बाद पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है.

परिजनों ने बताया मानसिक रूप से कमजोर: छिंदवाड़ा एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया है कि 'मेघदोंन गांव की रहने वाली एक युवती की उम्र करीब 30 साल है और वह अविवाहित है. महिला के परिजनों ने बताया कि लड़की मानसिक रूप से कमजोर है. जिसकी वजह से गांव में कई बार इधर-उधर घूमती रहती है. इसी मौके का फायदा उठाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया. परिजनों को करीब 8 महीने बाद इसकी जानकारी लगी. इसके बाद चांद थाने में शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है.'

पेट फूलने पर इलाज के लिए पहुंचे थे डॉक्टर के पास: महिला का जब अचानक पेट फूलने लगा तो परिजनों ने सोचा कि कोई बीमारी है. इलाज करने के लिए वे जब चांद अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि युवती बीमार नहीं बल्कि करीब आठ माह की गर्भवती है. इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए. हालांकि परिजनों ने इस मामले में किसी पर भी संदेह ही नहीं जताया है.

यहां पढ़ें...

मासिक धर्म नहीं आने पर सोचा शारीरिक कमजोरी: परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को मासिक धर्म नहीं आ रहे थे. उन्हें लगा कि मानसिक रूप से कमजोर है, इसलिए खाने-पीने में भी आनाकानी करती है. शारीरिक कमजोरी की वजह से मासिक धर्म नहीं आया होगा. ऐसा सोचकर उन्होंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब उसका पेट फूलने लगा तो वे डॉक्टर के पास इलाज कराने पहुंचे, तब हकीकत का पता चला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.