छिन्दवाड़ा। भले ही चुनावों की घोषणा नहीं हुई हो लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुल ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके चलते छिंदवाड़ा में लगातार सांसद नकुल नाथ ने रोड शो कर लोगों से 2023 के चुनाव के लिए समर्थन मांग रहे हैं. सभा को संबोधित करते हुए सांसद नकुलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाया.
सांसद नकुलनाथ ने किया रोड शो: सांसद नकुलनाथ पूर्व के निर्धारित दौरे के मुताबिक आज पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचे. जहां उन्होंने मोहखेड़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में रोड शो के जरिए जिले की जनता से भेंट की. सांसद नकुलनाथ ने ग्राम खुनाझिर खुर्द से रोड शो प्रारम्भ किया. आमजन से सम्पर्क कर संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही उचित निराकरण हेतु आश्वस्त किया. लोंगो ने जगह-जगह ढोल, गाजे बाजों के साथ पुष्पगुच्छ देकर व पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया. ग्राम भुताई व ग्राम नरसला की ग्रामीण सड़कों से होकर सांसद नकुलनाथ ग्राम बदनूर पहुंचे और यहां रोड शो के माध्यम से गांव की जनता से भेंट कर उनका अभिवादन स्वीकार किया.
नकुलनाथ ने दिया आश्वासन: ग्राम नरसला में रोड शो के दौरान नकुलनाथ को आमजन ने स्कूल भवन के चारों ओर बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण अध्ययनरत बच्चों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. जिसके बाद सांसद नकुलनाथ ने कहा कि जिले के अध्यनरत विद्यार्थी शुरुआत से ही मेरी प्राथमिकता में है, उनकी समस्याओं को मैं निरंतर हल करते आ रहा हूं. सांसद नकुलनाथ ने भरोसा दिलाया कि यहां से लौटने के बाद सबसे पहले बाउंड्रीवाल निर्माण की कार्रवाईयों को पूरा किया जाएगा, जिससे बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू हो सके.
बीजेपी पर लगाया आरोप: ग्रामीण इलाकों में आमसभा को भी किया संबोधित: ग्राम बदनूर में आम सभा को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुलनाथ ने कहा कि प्रदेश की समूची स्थिति आप सभी के सामने है, आज हमारा हर वर्ग परेशान है, चाहे हम किसानों की बात करें, माताओं, बहनों पर बढ़ते अत्याचार व अपराध की बात करें सभी परेशान हैं. आज सबसे ज्यादा पीड़ित हमारा किसान भाई है, क्योंकि उसे खेतों में बोवनी के लिये खाद, बीज नहीं मिलता, लेकिन खाद और बीज की कालाबाजारी हो रही है. किसी तरह किसान फसल की बोवनी करता है तो खेतों में सिंचाई के लिये पर्याप्त बिजली नहीं मिलती. यह समस्या केवल आपके क्षेत्र में नहीं पूरे जिले और प्रदेश में है. सांसद ने कहा जब प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी तब आपको लगातार कम दामों में अबाध्य रूप से बिजली की आपूर्ति दी जाती थी, वो भी 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली की आपूर्ति मिली. आज बिजली सप्लाई की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. शिक्षकों की बात करें तो अतिथि शिक्षकों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा. यह सब भारतीय जनता पार्टी की देन है.