छिंदवाड़ा। कांग्रेस की करारी हार से जिले में मायूसी है. 2018 के विधानसभा चुनाव में भले ही कमलनाथ को मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट नहीं किया गया था लेकिन छिंदवाड़ा की जनता ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सातों विधानसभा सीटें कांग्रेस के हवाले कर दी थीं. कमलनाथ मुख्यमंत्री भी बन गए थे. एक बार फिर कांग्रेस ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया. इसके बाद छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस ने विधायक के लिए नहीं बल्कि मुख्यमंत्री के लिए वोट मांगे और छिंदवाड़ा की जनता ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए फिर से जिले की सातों विधानसभा कांग्रेस के हवाले कर दीं. Election result 2023 Chhindwara
जिले की सभी सीटों पर जीती कांग्रेस : लेकिन प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना ले गई. इस तरह जनता को विधायकों से ही संतुष्ट होना पड़ा. छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने सभी पुराने चेहरे यानी वर्तमान विधायकों को ही मौका दिया था. इसके उलट भारतीय जनता पार्टी में चार नए चेहरे मैदान में उतारे. कई कांग्रेस के विधायक जनता की पसंद नहीं थे लेकिन कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को वोट दिया. फिर से कमलनाथ समेत सातों विधायक कांग्रेस के चुनाव जीते. Election result 2023 Chhindwara
ALSO READ: |
लोगों को थीं ये उम्मीदें : लोगों को उम्मीदें थीं कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे तो छिंदवाड़ा के रुके विकास कामों में रफ्तार आएगी. साल 2018 के दौरान कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हुए छिंदवाड़ा में कई विकास कामों का बजट प्रस्तावित किया था लेकिन जैसे ही कमलनाथ की सरकार गिरी तो कई विकास कामों में बजट कटौती कर दी गई. इसी को लेकर लगातार कांग्रेस लगातार बीजेपी पर छिंदवाड़ा के साथ विकास को लेकर भेदभाव के आरोप भी लगाते रही है. छिंदवाड़ा की जनता को उम्मीद थी कि कमलनाथ फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे तो छिंदवाड़ा विकास की रफ्तार में तेजी से दौड़ेगा. Election result 2023 Chhindwara