छिन्दवाड़ा। कृषि कानून लेकर किसान दिल्ली में डटे हुए हैं और भाजपा किसानों को उसके फायदे गिनाने के लिए विधानसभा स्तर पर जाकर मेहनत कर रही है. इसी मुद्दे पर छिंदवाड़ा पहुंचे बैतूल के सांसद दुर्गादास वीके से ईटीवी भारत ने बात की.
किसानों को लूटने वाले बिचौलियों को हो रही तकलीफ
बैतूल सांसद दुर्गादास ऊइके ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि कृषि बिल किसानों के फायदे के लिए है. पंजाब हरियाणा के जो किसान बनकर आज आंदोलन कर रहे हैं. वास्तव में उन्हीं लोगों ने जो मेहनतकश किसान हैं, उनको अब तक लूटा है. अधिकतर बिचौलिए इस आंदोलन में शामिल हैं. क्योंकि अब उनके आर्थिक हित मारे जा रहे हैं, इसलिए किसानों की आड़ लेकर कानून का विरोध कर रहे हैं.
दुर्गादास ऊइके ने कहा कि शाहीन बाग से लेकर किसान आंदोलन तक राष्ट्रविरोधी ताकतें पर्दे के पीछे से सपोर्ट कर रहे हैं. सांसद ने कहा कि शाहीन बाग का आंदोलन हो या फिर अब किसानों का आंदोलन इनके पीछे वामपंथी ताकतों के साथ ही राष्ट्र विरोधी ताकते हैं, जो पर्दे के पीछे से इन्हें बरगला रही है. साथ ही उन्होंने सांसद साध्वी प्रज्ञा के किसानों के देशद्रोही बयान पर कहा कि सभी लोगों को देशद्रोही नहीं कहा गया है ऐसी कुछ ताकतें हैं जो अपना स्वार्थ साधने के लिए किसानों के कंधे पर बंदूक चला रहे हैं.
55 सालों से कांग्रेस ने किसानों के लिए क्या किया कमलनाथ बताएं
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के किसानों को ठगने के सवाल पर सांसद दुर्गादास ऊइके ने कहा कि 70 सालों में 55 साल कांग्रेस ने देश में राज किया है. इस दौरान किसानों के लिए कांग्रेस ने क्या किया खुद कमलनाथ बताएं. या फिर उनके मुख्यमंत्री काल में क्या काम हुए किसानों को झूठ बोलकर धोखे से उन्होंने सत्ता हथिया ली और बाद में उनके लोग ही उन्हें दगा देकर भाजपा में आ गए.
किसानों को कानून के फायदे बताने में विफल रही भाजपा
सांसद दुर्गादास ऊइके ने कहा कि जल्दी हम किसानों के मुद्दे को सुलझा लेंगे. दरअसल बीजेपी कृषि कानून के फायदे किसानों को बताने में कहीं ना कहीं विफल रही है. इसलिए उन्हें देश भर में प्रेस वार्ता कर किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम करने पड़ रहे हैं.