छिंदवाड़ा। जिले के नगर पालिका निगम ने छिंदवाड़ा में पॉलिथीन के उपयोग को और किस प्रकार से कम किया जा सके इसे लेकर पार्षद लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए बैठक आयोजित रहे है और साथ ही कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं.
वही लोग पॉलीथिन का उपयोग कम करें इसके लिए नगर पालिका निगम में पार्षदों की मीटिंग बुलाई गई. जहां इस मीटिंग में कमिश्नर, महापौर समेत कई पार्षद गण उपस्थित रहे.
बता दें कि इस मीटिंग में कमिश्नर और पार्षद मिलकर आगामी समय में पॉलिथीन के उपयोग को और कैसे कम किया जा सके इसे लेकर कार्य की योजना तैयार की गई. जिसके साथ कमिश्नर और पन्नी व पॉलीथिन विक्रेताओं ने बताया कि गणेश उत्सव के दौरान पॉलीथिन का उपयोग लगभग 50% पहले की अपेक्षा में कम हुआ है.