छिंदवाड़ा। अनाज मंडी और सब्जी मंडी व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ये हड़ताल मॉडल एक्ट के विरोध में की गई है. हड़ताल के दौरान मंडी कर्मचारियों ने कृषि उपज मंडी में गेट पर खड़े हो के नारे लगाए. व्यापारियों की मांग है कि मॉडल एक्ट को खत्म किया जाए. जिससे मंडी कर्मचारियों की रोजी-रोटी भी चलती रहे और किसानों को भी फायदा हो.
व्यापारियों ने बताया कि ये हड़ताल संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश बोर्ड भोपाल के आह्वान पर पूरे प्रदेश में की जा रही है और मॉडल एक्ट का विरोध किया जा रहा है. जिसके चलते कृषि उपज मंडी समिति और छिंदवाड़ा के समस्त अधिकारी और कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं. उन्होंने कहा कि पेमेंट, पेंशन की व्यवस्था और भत्ते की व्यवस्था को लेकर जो समस्याएं हैं, उन्हें भी हल किया जाए. जब तक उनकी बात नहीं सुनी जाती तब तक वे अनिश्चित हड़ताल पर रहेंगे. कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते किसान वैसे ही परेशान हैं और अब हड़ताल का सीधा असर अन्नदाताओं पर पड़ेगा.