ETV Bharat / state

गोदामों में सड़ गया गरीबों का निवाला, 3 करोड़ 26 लाख कीमत के मक्के में लगे कीड़े - civil supplies corporation in chhindwara

2016-17 में गरीबों को पीडीएस (PDS) के तहत बांटने के लिए खरीदा गया मक्का नागरिक आपूर्ति निगम की लापरवाही के कारण खराब हो गया.वेयर हाउस कारपोरेशन के मैनेजर का आरोप है नागरिक आपूर्ति निगम को वो 13 बार खत लिख चुके हैं लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण स्टोरेज में रखा मक्का पूरा तरह से सड़ गया.

rotten corn in the warehouse
गोदाम में सड़ा मक्का
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 12:36 PM IST

छिन्दवाड़ा (Chhindwara)। प्रदेश में गरीब एक जून की रोटी के लिए तरस रहा है. लेकिन दूसरी तरफ गरीबों के लिए खरीदा गया मक्का सरकारी गोदामों में सड़ रहा है. अकेले छिंदवाड़ा में 1628 टन मक्के में कीड़े लग चुके हैं जो जानवरों को खिलाने लायक भी नहीं बचा है.

3 करोड़ 26 लाख कीमत के मक्के में लगे कीड़े
5 साल पहले सरकार ने खरीदा था मक्का

वेयर हाउस कारपोरेशन के मैनेजर ने बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम ने साल 2016-17 में जिले के गोदामों में मक्का रखा था. जिसमें से 1628 टन मक्का अभी भी रखा हुआ है जिसकी बाजार कीमत 3 करोड़ 26 लाख कीमत है.

maize
मक्का
13 बार पत्र लिख चुका है नागरिक आपूर्ति निगम

गोदामों में पड़े मक्के के हालात को लेकर मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अधिकारी नागरिक आपूर्ति निगम को 13 लेटर लिख चुके हैं. लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया.अधिकारी का कहना है कि हम एक समय तक रखरखाव कर सकते हैं लेकिन करीब 5 साल हो गया है. इसलिए मक्का अब बर्बाद हो चुका है.

maize rotten in ware house
करोड़ों की कीमत का खराब हुआ मक्का


जानवरों के खाने लायक भी नहीं बचा मक्का

करोड़ों रुपए का मक्का सरकार गरीबों को पीडीएस के तहत बांटने के लिए खरीदते हैं. लेकिन सरकारी लापरवाही के चलते अकेले छिंदवाड़ा में 1628 टन मक्का बर्बाद हो गया है. हालत यह है कि अब इस मक्के को इंसान तो क्या जानवर भी नहीं खा सकेंगे.

injects in maize
मक्के में लगा कीड़ा

पीडीएस क्या होता है

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) एक भारतीय खाद्य सुरक्षा प्रणाली है. भारत में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन और भारत सरकार द्वारा स्थापित और राज्य सरकारों के साथ संयुक्त रूप से भारत के गरीबों के लिए सब्सिडी वाले खाद्य और गैर खाद्य वस्तुओं को वितरित करता है.

छिन्दवाड़ा (Chhindwara)। प्रदेश में गरीब एक जून की रोटी के लिए तरस रहा है. लेकिन दूसरी तरफ गरीबों के लिए खरीदा गया मक्का सरकारी गोदामों में सड़ रहा है. अकेले छिंदवाड़ा में 1628 टन मक्के में कीड़े लग चुके हैं जो जानवरों को खिलाने लायक भी नहीं बचा है.

3 करोड़ 26 लाख कीमत के मक्के में लगे कीड़े
5 साल पहले सरकार ने खरीदा था मक्का

वेयर हाउस कारपोरेशन के मैनेजर ने बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम ने साल 2016-17 में जिले के गोदामों में मक्का रखा था. जिसमें से 1628 टन मक्का अभी भी रखा हुआ है जिसकी बाजार कीमत 3 करोड़ 26 लाख कीमत है.

maize
मक्का
13 बार पत्र लिख चुका है नागरिक आपूर्ति निगम

गोदामों में पड़े मक्के के हालात को लेकर मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अधिकारी नागरिक आपूर्ति निगम को 13 लेटर लिख चुके हैं. लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया.अधिकारी का कहना है कि हम एक समय तक रखरखाव कर सकते हैं लेकिन करीब 5 साल हो गया है. इसलिए मक्का अब बर्बाद हो चुका है.

maize rotten in ware house
करोड़ों की कीमत का खराब हुआ मक्का


जानवरों के खाने लायक भी नहीं बचा मक्का

करोड़ों रुपए का मक्का सरकार गरीबों को पीडीएस के तहत बांटने के लिए खरीदते हैं. लेकिन सरकारी लापरवाही के चलते अकेले छिंदवाड़ा में 1628 टन मक्का बर्बाद हो गया है. हालत यह है कि अब इस मक्के को इंसान तो क्या जानवर भी नहीं खा सकेंगे.

injects in maize
मक्के में लगा कीड़ा

पीडीएस क्या होता है

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) एक भारतीय खाद्य सुरक्षा प्रणाली है. भारत में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन और भारत सरकार द्वारा स्थापित और राज्य सरकारों के साथ संयुक्त रूप से भारत के गरीबों के लिए सब्सिडी वाले खाद्य और गैर खाद्य वस्तुओं को वितरित करता है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.