ETV Bharat / state

खुशियों की सौगात देकर बीता साल, पातालकोट निवासियों को मिलेगी नई पहचान - chhindwara

पातालकोट में मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड को दुर्लभ जड़ी-बूटियों का भंडार मिला है. जिसके चलते सरकार पातालकोट की इस विरासत को संभालने की योजना बना रही है.

Madhya Pradesh State Biodiversity Board found a stock of rare herbs in Patalkot
पातालकोट निवासियों को मिलेगी नई पहचान
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 8:37 AM IST

छिंदवाड़ा। दुनिया में अपने नाम के अनुरूप अनोखी पहचान रखने वाले पातालकोट के लिए 2019 बड़ी सौगात लेकर आया. औषधियों का भंडार कहे जाने वाले पातालकोट को जैव विविधता विरासत घोषित करना छिंदवाड़ा और यहां निवास करने वाली भारिया जनजाति के लिए बड़ी सौगात है. बता दें कि मध्यप्रदेश शासन ने पातालकोट को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित कर दिया है, जिसके तहत यहां की जड़ी-बूटियां, पशु-पक्षी, कीट-पतंगे और वनस्पति के साथ ही वन्य प्राणियों की कई प्रजातियों का संरक्षण किया जाएगा.

पातालकोट निवासियों को मिलेगी नई पहचान


मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड को पातालकोट में दुर्लभ जड़ी-बूटियों का भंडार मिला है. यहां रहने वाले भारिया जनजाति के लोग इसका उपयोग जानते भी हैं, सरकार इन्हीं की निगरानी में पातालकोट की विरासत को संभालने की योजना बना रही है. जैव विविधता बोर्ड ने छिंदी वन परिक्षेत्र के 4305.25 हेक्टेयर और तामिया परिक्षेत्र के 4062.24 हेक्टेयर क्षेत्र को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है.


पातालकोट इलाके में ब्रायोफाइट्स और टेरिडोफाइट्स सहित दुर्लभ वनस्पति और प्राणियों का अनूठा भू-भाग है. यहां निवास करने वाले भारिया जनजाति के लोगों को इन जड़ी-बूटियों का पारंपरिक ज्ञान है, जो इन जड़ी-बूटियों की सहायता से कई प्रभावशाली और अचूक औषधियां तैयार करते हैं. मध्यप्रदेश शासन ने पातालकोट के अलावा सतना के नरो हिल्स को भी जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है, जिसके चलते बोर्ड वन विभाग के सहयोग से इन विरासत स्थलों की प्राकृतिक वनस्पतियों और प्राणियों के संरक्षण के लिए योजना तैयार करेगा.

छिंदवाड़ा। दुनिया में अपने नाम के अनुरूप अनोखी पहचान रखने वाले पातालकोट के लिए 2019 बड़ी सौगात लेकर आया. औषधियों का भंडार कहे जाने वाले पातालकोट को जैव विविधता विरासत घोषित करना छिंदवाड़ा और यहां निवास करने वाली भारिया जनजाति के लिए बड़ी सौगात है. बता दें कि मध्यप्रदेश शासन ने पातालकोट को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित कर दिया है, जिसके तहत यहां की जड़ी-बूटियां, पशु-पक्षी, कीट-पतंगे और वनस्पति के साथ ही वन्य प्राणियों की कई प्रजातियों का संरक्षण किया जाएगा.

पातालकोट निवासियों को मिलेगी नई पहचान


मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड को पातालकोट में दुर्लभ जड़ी-बूटियों का भंडार मिला है. यहां रहने वाले भारिया जनजाति के लोग इसका उपयोग जानते भी हैं, सरकार इन्हीं की निगरानी में पातालकोट की विरासत को संभालने की योजना बना रही है. जैव विविधता बोर्ड ने छिंदी वन परिक्षेत्र के 4305.25 हेक्टेयर और तामिया परिक्षेत्र के 4062.24 हेक्टेयर क्षेत्र को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है.


पातालकोट इलाके में ब्रायोफाइट्स और टेरिडोफाइट्स सहित दुर्लभ वनस्पति और प्राणियों का अनूठा भू-भाग है. यहां निवास करने वाले भारिया जनजाति के लोगों को इन जड़ी-बूटियों का पारंपरिक ज्ञान है, जो इन जड़ी-बूटियों की सहायता से कई प्रभावशाली और अचूक औषधियां तैयार करते हैं. मध्यप्रदेश शासन ने पातालकोट के अलावा सतना के नरो हिल्स को भी जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है, जिसके चलते बोर्ड वन विभाग के सहयोग से इन विरासत स्थलों की प्राकृतिक वनस्पतियों और प्राणियों के संरक्षण के लिए योजना तैयार करेगा.

Intro:स्पेशल असाइनमेंट अलविदा 2019 स्टोरी

छिंदवाड़ा। संसार में अनोखी पहचान रखने वाला पातालकोट के लिए 2019 एक बड़ी सौगात लेकर आया औषधियों का भंडार कहे जाने वाले पातालकोट को जैव विविधता विरासत घोषित करना छिंदवाड़ा और यहां निवास करने वाली भारिया जनजाति के लिए बड़ी सौगात है, मध्यप्रदेश शासन में विश्व प्रसिद्ध पातालकोट को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित कर दिया है जिसके तहत यहां की जड़ी बूटियां, पशु, पक्षी कीट पतंगेऔर वनस्पति के साथ ही वन्य प्राणियों की कई प्रजातियों का संरक्षण किया जाएगा।


Body:मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड को पातालकोट में दुर्लभ जड़ी बूटियों का भंडार मिला है पातालकोट में रहने वाली भारिया जनजाति के लोग इसका उपयोग जानते भी हैं सरकार इन्हीं की निगरानी में पातालकोट की विरासत को संभालने का प्लान बना रही है।

जैव विविधता बोर्ड ने छिंदवाड़ा के पूर्व वन मंडल के छिंदी वन परिक्षेत्र के पातालकोट के 4305.25 हेक्टेयर और तामिया परिक्षेत्र के 4062.24 हेक्टेयर क्षेत्र को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है।

पातालकोट इलाके में ब्रायोफाइट्स एवं टेरिडोफाइट्स सहित दुर्लभ वनस्पति और प्राणियों का अनूठा भूभाग है यहां भारिया जनजाति स के लोग रहते हैं जिन्हें यहां की जड़ी बूटियों का पारंपरिक ज्ञान है जो इन जड़ी-बूटियों की सहायता से कई प्रभावशाली और अचूक औषधियां तैयार करते हैं।


Conclusion:मध्यप्रदेश शासन ने पातालकोट के अलावा सतना के नरो हिल्स को भी जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है जिसके चलते बोर्ड वन विभाग के सहयोग से इन विरासत स्थलों की प्राकृतिक वनस्पतियों एवं प्राणियों के संरक्षण के लिए योजना तैयार करेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.