छिंदवाड़ा। जिले के सत्यम शिवम कॉलोनी में सड़कों की स्थिति खराब है, जिसके चलते स्थानीय नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है. जहां दो-तीन गलियों में सड़क नहीं बन पा रही है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है, इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
जिले के सत्यम शिवम कॉलोनी में रहने वाले निवासियों ने बताया कि वे कई सालों से वहां रहते हैं, जहां आस-पास सड़क बन गई है, लेकिन दो-तीन गलियों में आज तक सड़क नहीं बन पाई है. नगर निगम में बार-बार अधिकारियों को जाकर बोलने के बाद भी अभी तक हालात जस के तस हैं. जिसके बाद इस बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है, उसके बाद भी सड़क नहीं बनी.
सड़क नहीं होने के कारण वहां रहने वाले लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जहां से गुजरते वक्त बुजुर्ग लोग दो-तीन बार गिर चुके हैं, जिसके बाद लोग सड़क बनाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. ऐसे में लोग जाएं तो कहां जाएं.