छिंदवाड़ा। पांढुर्णा नगर पालिका के पुराने साइंस कॉलेज में संचालित केंद्रीय विद्यालय अब जल्द नए भवन शिफ्ट होगा. ये विद्यालय 4 किलोमीटर दूर स्थित परसोडी रोड पर नए भवन में संचालित होगा, इसको लेकर नए भवन का कार्य अंतिम स्तर पर चल रहा है. ठेकेदार के मुताबिक 3 माह के भीतर नए केंद्रीय विद्यायल में सभी कक्षाएं लगेंगी.
गौरतलब है कि वर्तमान में जिस भवन में केव्ही स्कूल संचालित हो रहा है, उस स्कूल के कमरे काफी जर्जर हो चुके हैं. बारिश के मौसम में छत से पानी भी टपकता है, जिससे छात्र सहित शिक्षकों को परेशान होना पड़ता है.
एसडीएम ने लिया नए भवन का जायजा
पांढुर्णा एसडीएम मेघा शर्मा शहर से 4 किलोमीटर दूर स्थित केंद्रीय विद्यालय की नई बिल्डिंग का जायजा लेने बुधवार को पहुंची, जहां उन्होंने स्कूल भवन का निरीक्षण कर ठेकेदार को जल्द से जल्द भवन का अंतिम कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. जिससे पुराने और जर्जर हो चुके साइंस कॉलेज में संचालित कक्षाओं में हो रही परेशानियों से राहत मिल सके, इस दौरान केव्ही के प्राचार्य सहित नायब तहसीलदार मौजूद रहे.