ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में बोले कमलनाथ, राजनीति का बदला स्वरूप...जरूरी नहीं एक परिवार के लोग एक ही दल को करें वोट - Kamal Nath took meeting at Harrai Chhindwara

पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के हर्रई में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कहा है कि अब राजनीति का स्वरूप बदल चुका है. जरूरी नहीं है कि एक परिवार के सभी व्यक्ति एक दल को ही वोट करें. इसलिए हर कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का प्रयास करें.

Kamal Nath took workers meeting in Harrai
छिंदवाड़ा में बोले कमलनाथ
author img

By

Published : May 11, 2023, 9:40 AM IST

छिंदवाड़ा। आगामी विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ का जिले की विभिन्न विधानसभाओं एवं ब्लॉकों में प्रतिमाह दौरा जारी है.कमलनाथ ने जिले के आदिवासी बाहुल्य अंचल विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा के हर्रई नगर में आयोजित क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के एक सम्मेलन को सम्बोधित किया. कमलनाथ ने संगठन आंतरिक विषयों पर चर्चा के साथ ही अपने महत्वपूर्ण सुझाव व आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

राजनीति में आया बड़ा परिवर्तन: कमलनाथ ने कहा कि ''वर्तमान समय में राजनीति का स्वरूप बदल चुका है, अब राजनीति परम्परागत नहीं रही बल्कि राजनीति स्थानीय हो चुकी है. एक ही परिवार सदस्य एक दल को वोट नहीं देते. राजनीति में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है.'' उन्होंने सभी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का सुझाव दिया. विशेषकर विगत नगरीय निकाय का त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनावों में जो प्रत्याशी कांग्रेस की टिकिट से वंचित हो गये थे या जो पराजित हुए. उन्हें प्राथमिकता से संगठन से जोड़ने की बात कही.

यह खबरें भी पढ़ें

बरगलाने आएंगे लोग, हमें रहना है सावधान: कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि अब बहुत से लोग भड़काने आएंगे. कुछ राजनैतिक स्वार्थ तो कुछ निजी स्वार्थ के लिये आयेंगे. ऐसे लोगों से सावधान रहना है और हमारे बुजुर्गों के द्वारा रखी गई नींव उनके मार्गदर्शन में काम करना है. सांसद नकुलनाथ ने कहा कि ''वर्तमान विधानसभा चुनाव में अकेले अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 22 हजार नये मतदाता जुड़े हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. उन तक हमारी पहुंच बनाना बहुत जरूरी है.'' नकुलनाथ ने नई टीम व नये लोगों को संगठन से जोड़ने की बात पर विशेष बल दिया और संगठन सम्बधी विशेष सुझाव व सर्तकर्ता बरतने की बात कही.

छिंदवाड़ा। आगामी विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ का जिले की विभिन्न विधानसभाओं एवं ब्लॉकों में प्रतिमाह दौरा जारी है.कमलनाथ ने जिले के आदिवासी बाहुल्य अंचल विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा के हर्रई नगर में आयोजित क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के एक सम्मेलन को सम्बोधित किया. कमलनाथ ने संगठन आंतरिक विषयों पर चर्चा के साथ ही अपने महत्वपूर्ण सुझाव व आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

राजनीति में आया बड़ा परिवर्तन: कमलनाथ ने कहा कि ''वर्तमान समय में राजनीति का स्वरूप बदल चुका है, अब राजनीति परम्परागत नहीं रही बल्कि राजनीति स्थानीय हो चुकी है. एक ही परिवार सदस्य एक दल को वोट नहीं देते. राजनीति में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है.'' उन्होंने सभी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का सुझाव दिया. विशेषकर विगत नगरीय निकाय का त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनावों में जो प्रत्याशी कांग्रेस की टिकिट से वंचित हो गये थे या जो पराजित हुए. उन्हें प्राथमिकता से संगठन से जोड़ने की बात कही.

यह खबरें भी पढ़ें

बरगलाने आएंगे लोग, हमें रहना है सावधान: कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि अब बहुत से लोग भड़काने आएंगे. कुछ राजनैतिक स्वार्थ तो कुछ निजी स्वार्थ के लिये आयेंगे. ऐसे लोगों से सावधान रहना है और हमारे बुजुर्गों के द्वारा रखी गई नींव उनके मार्गदर्शन में काम करना है. सांसद नकुलनाथ ने कहा कि ''वर्तमान विधानसभा चुनाव में अकेले अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 22 हजार नये मतदाता जुड़े हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. उन तक हमारी पहुंच बनाना बहुत जरूरी है.'' नकुलनाथ ने नई टीम व नये लोगों को संगठन से जोड़ने की बात पर विशेष बल दिया और संगठन सम्बधी विशेष सुझाव व सर्तकर्ता बरतने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.