छिंदवाड़ा/भोपाल। मध्य प्रदेश चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने 229 विधानसभा सीटों में अपनी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, इसके बाद छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने कि कांग्रेस एमपी में सरकार बनाने जा रही है. फिलहाल इसी बात को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधा है. इसके साथ ही कांग्रेस और सपा के बीच आर-पार की लड़ाई को लेकर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंडीया गठबंधन पर तंज कसा है.
मध्यप्रदेश में सरकार बनाएगी कांग्रेस: छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा है कि "कांग्रेस पार्टी ने बहुत अच्छे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और पहले कांग्रेस जितनी सीट जीतने की उम्मीद लगा कर बैठी थी, उससे कहीं ज्यादा सीट कांग्रेस के पक्ष में आएंगी और कांग्रेस सरकार बनाएंगी." इसके अलावा कमलनाथ ने ये भी कहा है कि "मप्र में भाजपा विधानसभा चुनाव की नहीं, अस्तित्त्व की लड़ाई लड़ रही है."
-
मप्र में भाजपा विधानसभा चुनाव की नहीं; अस्तित्त्व की लड़ाई लड़ रही है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मप्र में भाजपा विधानसभा चुनाव की नहीं; अस्तित्त्व की लड़ाई लड़ रही है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 20, 2023मप्र में भाजपा विधानसभा चुनाव की नहीं; अस्तित्त्व की लड़ाई लड़ रही है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 20, 2023
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट पर सीएम का तंज: सीएम शिवराज ने कांग्रेस टिकट को लेकर कमलनाथ और दिग्विजय को घेरते हुए कहा कि "कांग्रेस की भी कल सूची जारी हुई, इसमें कुछ टिकट कमलनाथ जी ले गए, कुछ दिग्विजय जी ले गए, बाकी सब हाथ मलते रह गए."
सीएम बोले पहले खुद तो एक हो जाए कांग्रेस: सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि "जिस दिन इंडी गठबंधन बना था हमने कह दिया था यह बेमेल गठबंधन है, घमंडिया गठबंधन है, इनमें न लोगों के विचार एक हैं और न ही दिल एक है. केवल मोदी की लोकप्रियता से घबराकर ये बेमेल गठबंधन बना था, जो बनने से पहले ही टूट रहा है. इंडी गठबंधन ने मध्यप्रदेश में रैली तय की थी, कमलनाथ ने कैंसिल करवा दी, घुसने से भी मना कर दिया. जिस दिन से यह गठबंधन बना है, यह अजीब गठबंधन है. दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती, ऐसा कहीं होता है क्या....? अभी-अभी जो कल अखिलेश यादव ने कहा है कि कांग्रेस ने उन्हें और सपा को एक साल तक धोखे में रखा, बातें करते रहे और बाद में धोखा दे दिया, उनके कार्यकर्ता रातभर जागे, उन्हें बैठाया और उन्होंने चिरकुट जैसे जिन शब्दों का प्रयोग किया हैस इससे उनके मन की स्थिति समझी जा सकती है कि कांग्रेस ने कितना धोखा दिया है."