ETV Bharat / state

MP News: कमलनाथ पहुंचे छिंदवाड़ा, बोले-'CM शिवराज झूठ बोलने में माहिर,अब दूसरों से भी झूठ बुलवाने लगे' - वोटर लिस्ट में हेराफेरी

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को फिर निशाने पर लिया है. कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज को झूठ बोलने में मास्टरी हासिल है. लेकिन अब तो वह दूसरों से भी झूठ बुलवाने लगे हैं.

Kamal Nath in Chhindwara target cm shivraj
CM शिवराज झूठ बोलने में माहिर,अब दूसरों से भी झूठ बुलवाने लगे
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 12:53 PM IST

CM शिवराज झूठ बोलने में माहिर,अब दूसरों से भी झूठ बुलवाने लगे

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने गृह जिले छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. शहडोल में पीएम मोदी द्वारा छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी पर दिए बयान को लेकर कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसा है. कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो झूठ बोलने में माहिर हैं ही. अब वह दूसरों से भी झूठ बुलवा रहे हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश में वोटर लिस्ट में हेराफेरी के मामले में भी भाजपा को घेरा. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी हार के डर से कुछ भी करा सकती है.

पीएम मोदी से भी झूठ बुलवाया : बता दें कि हाल ही में शहडोल दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि छिंदवाड़ा की यूनिवर्सिटी का नाम राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी रखने से आदिवासियों का गौरव बढ़ा है. वहीं, छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी परिसर में बिल्डिंग तक नहीं बन पा रही है. इस मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह झूठ बोलने में नंबर वन हैं. अब पीएम मोदी से भी सीएम शिवराज ने झूठ बुलवा दिया. कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज रोजाना भूमिपूजन कर रहे हैं. हवाहवाई बातें करने से प्रदेश की जनता अब उन्हें समझने लगी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

वोटर लिस्ट में हेराफेरी : इसके साथ ही कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में फर्जी वोटर लिस्ट का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में भी बहुत फर्जी वोट बनवाए थे और बहुत से डिलीट कर दिए गए थे. यही कलाकारी मध्यप्रदेश में की जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है. जनता प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेगी. बता दें कि तीन दिवसीय दौरे पर गृह जिले छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

CM शिवराज झूठ बोलने में माहिर,अब दूसरों से भी झूठ बुलवाने लगे

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने गृह जिले छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. शहडोल में पीएम मोदी द्वारा छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी पर दिए बयान को लेकर कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसा है. कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो झूठ बोलने में माहिर हैं ही. अब वह दूसरों से भी झूठ बुलवा रहे हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश में वोटर लिस्ट में हेराफेरी के मामले में भी भाजपा को घेरा. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी हार के डर से कुछ भी करा सकती है.

पीएम मोदी से भी झूठ बुलवाया : बता दें कि हाल ही में शहडोल दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि छिंदवाड़ा की यूनिवर्सिटी का नाम राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी रखने से आदिवासियों का गौरव बढ़ा है. वहीं, छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी परिसर में बिल्डिंग तक नहीं बन पा रही है. इस मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह झूठ बोलने में नंबर वन हैं. अब पीएम मोदी से भी सीएम शिवराज ने झूठ बुलवा दिया. कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज रोजाना भूमिपूजन कर रहे हैं. हवाहवाई बातें करने से प्रदेश की जनता अब उन्हें समझने लगी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

वोटर लिस्ट में हेराफेरी : इसके साथ ही कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में फर्जी वोटर लिस्ट का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में भी बहुत फर्जी वोट बनवाए थे और बहुत से डिलीट कर दिए गए थे. यही कलाकारी मध्यप्रदेश में की जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है. जनता प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेगी. बता दें कि तीन दिवसीय दौरे पर गृह जिले छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.