ETV Bharat / state

12 बजे के बाद खुलता है चौरई का राजस्व निरीक्षक एवं खाद्य आपूर्ति कार्यालय, ग्रामीण परेशान - lock found at office door in chhindwara

छिंदवाड़ा जिले के चौरई तहसील का राजस्व निरीक्षक एवं खाद्य आपूर्ति कार्यालय अपनी अनियमिताओं के कारण हमेशा चर्चा में रहता है. ऐसे ही रविवार सुबह भी कार्यालय अपने तय समय से दो घंटे देरी से खोला गया, जिससे लोगों को परेशान होना पड़ा.

राजस्व निरीक्षक एवं खाद्य आपूर्ति कार्यालय चौरई
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 12:20 AM IST

छिंदवाड़ा।जिले की चौरई तहसील मुख्यालय का राजस्व कार्यालय अक्सर चर्चा में बना रहता है. कभी कार्यालय न खुलने के मामले में तो कभी समय पर काम नहीं करने के मामले में. इसी के चलते फिर इस कार्यालय में ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें अधिकारी लोगों को तय समय पर कार्यालय बुलाकर खुद गायब रहे. अधिकारी के आने की बात तो दूर 11:30 बजे तक कार्यालय ही नहीं खुला और लोगों को दरवाजे पर ताला लगा हुआ मिला.

राजस्व निरीक्षक एवं खाद्य आपूर्ति कार्यालय चौरई

ग्रामीण उदेश राय ने बताया कि वो 10:30 बजे से पटवारी से मिलने के लिए उनके दिए समय पर कार्यालय आया लेकिन कार्यालय का ताला तक नही खुला और न ही कोई अधिकारी आया. जब इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तो उन्होंने कहा कि हमारा कार्यालय तो खुला है उनका नही खुला तो हम क्या करें.

जानकारी में पता चला कि राजस्व निरक्षक कार्यालय में दो आरआई के साथ पटवारी पदस्थ है जिनके अधीन कार्यालय है. इस कार्यालय में कोई भी चपरासी नही है इन्ही आरआई या पटवारियों को कार्यालय खोलना होता है. चपरासी नही होने से कई बार तो हप्तों कार्यालय की सफाई नही हो पाती है.

वही परिसर में खाद्य आपूर्ति कार्यालय भी है जो अपने समय से काफी देर से खुलता है. जिसके लिए यह कार्यलय में हमेशा चर्चा में बना रहता है. राशन के पर्ची लेने वालो की कार्यालय समय पर नही खुलने से भीड़ भी लग जाती है. इस पर प्रभारी रवि मुकासी ने बताया कि यहां कोई ऑपरेटर नही है और जो प्रायवेट ऑपरेटर रखा गया है वो समय पर नही आता.

छिंदवाड़ा।जिले की चौरई तहसील मुख्यालय का राजस्व कार्यालय अक्सर चर्चा में बना रहता है. कभी कार्यालय न खुलने के मामले में तो कभी समय पर काम नहीं करने के मामले में. इसी के चलते फिर इस कार्यालय में ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें अधिकारी लोगों को तय समय पर कार्यालय बुलाकर खुद गायब रहे. अधिकारी के आने की बात तो दूर 11:30 बजे तक कार्यालय ही नहीं खुला और लोगों को दरवाजे पर ताला लगा हुआ मिला.

राजस्व निरीक्षक एवं खाद्य आपूर्ति कार्यालय चौरई

ग्रामीण उदेश राय ने बताया कि वो 10:30 बजे से पटवारी से मिलने के लिए उनके दिए समय पर कार्यालय आया लेकिन कार्यालय का ताला तक नही खुला और न ही कोई अधिकारी आया. जब इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तो उन्होंने कहा कि हमारा कार्यालय तो खुला है उनका नही खुला तो हम क्या करें.

जानकारी में पता चला कि राजस्व निरक्षक कार्यालय में दो आरआई के साथ पटवारी पदस्थ है जिनके अधीन कार्यालय है. इस कार्यालय में कोई भी चपरासी नही है इन्ही आरआई या पटवारियों को कार्यालय खोलना होता है. चपरासी नही होने से कई बार तो हप्तों कार्यालय की सफाई नही हो पाती है.

वही परिसर में खाद्य आपूर्ति कार्यालय भी है जो अपने समय से काफी देर से खुलता है. जिसके लिए यह कार्यलय में हमेशा चर्चा में बना रहता है. राशन के पर्ची लेने वालो की कार्यालय समय पर नही खुलने से भीड़ भी लग जाती है. इस पर प्रभारी रवि मुकासी ने बताया कि यहां कोई ऑपरेटर नही है और जो प्रायवेट ऑपरेटर रखा गया है वो समय पर नही आता.

Intro:12 बजे के बाद खुलता है राजस्व निरक्षक एवेम खादय आपूर्ति कार्यालय

राजस्व एवेम खाद्य आपूर्ति कार्यालय बना रहता है चर्चा में

दैनिक जीवन की समस्या से जुड़े कार्यालय अक्सर रहते है समय पर बंदBody:चौरई: चौरई तहसील मुख्यालय का राजस्व कार्यालय अकसर चर्चा में बना रहता है । कभी कार्यालय खुलने के मामले में तो कभी समय पर कार्य नही करने के मामले में तो कभी तय समय पर अधिकारी कर्मचारी नही मिलने के मामले में । आज ऐसा ही हुआ ग्रामीण जब तय समय कार्यालय पहुँचे तो अधिकारी कर्मचारी के आने की बात तो दूर 11:30 बजे तक कार्यालय ही नही खुला दरवाजे पर ताला लगा हुआ मिला । ग्रामीण उदेश राय ने बताया कि वह 10:30 बजे से पटवारी से मिलने की उनके दिये समय पर कार्यालय आया लेकिन अभी 11:30 तक कार्यालय का ताला ही नही खुला उनकी प्रतीक्षा में पास ही बनी होटल में बैठा हूँ । जब इस बात की जानकारी वरिस्ठ अधिकारियों को दी गई तो उन्होंने कहा कि हमारा कार्यालय तो खुला है उनका नही खुला तो हम क्या करें । जनकारी लगी तो पता चला कि राजस्व निरक्षक कार्यालय 2 आरआई के साथ पटवारी पदस्थ है जिनके अधीन कार्यालय है लेकिन आज 11:30 तक कोई भी कार्यालय नही पहुँचा इसी के साथ एक ओर जानकारी लगी कि इस कार्यालय में कोई भी चपरासी नही है इन्ही आरआई पटवारियों को कार्यालय खोलना होता है कई बार तो हप्तों कार्यालय की सफाई नही होती कारण चपरासी नही है जहाँ सरकार स्वक्षता की बात तो कर रही लेकिन खुद के कार्यालय में सफाई के लिए कर्मचारी नही तो सफाई कहा रहेगी ।

इसी के साथ ही इसी परिसर में नगर का खादय आपूर्ति कार्यालय भी 11:30 के बाद खुलता है जो इसके लिए हमेशा चर्चा में बना रहता है राशन के पर्ची लेने बालो की कार्यालय समय पर खुलने से भीड़ भी लग जाती है प्रभारी रवि मुकासी से जानकारी ली तो बताया कि समस्या तो है ऑपरेटर नही है और जो प्रायवेट ऑपरेटर रखे है समय पर नही आते इसलिए कभी कभी समस्या बन जाती है ।

उदेश राय
ग्रामीण
आज में अपने काम से पटवारी से मिलने आया तो देखा कि 11:30 बजे तक राजस्व निरक्षक कार्यालय नही खुला ओर ही यहाँ को कोई अधिकारी नही आये


रायसिंग कुशराम
तहसीलदार चौरई
11:30 कार्यालय नही खुला बात सही है हो सकता है अधिकारी फील्ड पर होंगे और नही है तो में जानकारी लेकर दिखवाता हु Conclusion:बाइट 2- रायसिंग कुशराम तहसीलदार
बाइट -1 उदेश राय ग्रामीण
विसुअल 2- खाद्य आपूर्ति कार्यालय
विसुअल 1- राजस्व निरक्षक कार्यालय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.