ETV Bharat / state

Indian Railways: खुशखबरी, अब रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन में बढ़ा रिजर्वेशन कोटा, जानिए कैसे आसान होगा आपका सफर.. - 24 बोगी की ट्रेन है रीवा इतवारी एक्सप्रेस

Good News For Train Passengers: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, दरअसल रीवा इतवारी एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कोटा बढ़ गया है, जिससे अब मैहर जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा को फायदा होगा.

good news for train passengers
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 3:40 PM IST

छिंदवाड़ा। सप्ताह में चार दिन चलने वाली इतवारी-रीवा एक्सप्रेस में अब यात्रियों को राहत मिलने वाली है, अप्रैल माह से शुरू हुई इस ट्रेन में शुरूआत से छिंदवाड़ा स्टेशन से रिजर्वेशन कोटा कम होने के कारण वेटिंग की स्थिति बन जाती थी, लेकिन एक अगस्त से इस ट्रेन में स्लीपर और थर्ड एसी कोच का कोटा बढ़ा दिया गया है.

Reservation quota increased in Rewa Itwari Express
रीवा इतवारी एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कोटा बढ़ा

पहले कम था कोटा, अप्रैल माह से शुरू हुई रीवा-इतवारी: अप्रैल से शुरू हुई रीवा इतवारी एक्सप्रेस में अगस्त यानी चार माह बाद ही यात्रियों की डिमांड पर रिजर्वेशन कोटा बढ़ा दिया गया है. इस ट्रेन में स्लीपर बोगी के लिए पहले सिर्फ 10 बर्थ का कोटा था, जिसे बढ़ाकर अब 92 कर दिया गया है. इसी प्रकार थर्ड एसी कोच में पहले सिर्फ 6 बर्थ का कोटा था, जो अब 36 हो गया है. यानी स्लीपर में 82 और थर्ड एसी कोच में 30 बर्थ का कोटा बढ़ गया है. एक अगस्त से यह कोटा ट्रेन में लागू हो जाएगा, रेलवे से जुड़े अधिकारियों की मानें तो "यात्रियों की संख्या और रेलवे के बनाए गए मापदंड के अनुसार यदि सब कुछ ठीक रहता है तो रीवा इतवारी एक्सप्रेस में एक बोगी का कोटा मिल सकता है."

मैहर जाने वाले यात्रियों के लिए सरल और सस्ती हुई ट्रेन: रीवा से इतवारी चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से सबसे ज्यादा यात्रियों का इजाफा मैहर जाने वालों का हुआ है. पहले छिंदवाड़ा से मैहर जाने वाले यात्रियों को निजी साधन या फिर यात्री बसों का उपयोग करना पड़ता था, लेकिन इस ट्रेन के शुरू हो जाने से यात्रियों को सस्ता और सुलभ साधन उपलब्ध होने लगा है. अब कोटा बढ़ जाने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

इन खबरों पर भी एक नजर:

24 बोगी की ट्रेन है रीवा इतवारी एक्सप्रेस: रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन में 24 बोगी और नैनपुर छिंदवाड़ा में 12 बोगी की ट्रेन है, रीवा इतवारी एक्सप्रेस में 13 स्लीपर, चार थर्ड एसी, एक-एक टू और फर्स्ट एसी के बोगी के अलावा तीन जनरल बोगी है.

छिंदवाड़ा। सप्ताह में चार दिन चलने वाली इतवारी-रीवा एक्सप्रेस में अब यात्रियों को राहत मिलने वाली है, अप्रैल माह से शुरू हुई इस ट्रेन में शुरूआत से छिंदवाड़ा स्टेशन से रिजर्वेशन कोटा कम होने के कारण वेटिंग की स्थिति बन जाती थी, लेकिन एक अगस्त से इस ट्रेन में स्लीपर और थर्ड एसी कोच का कोटा बढ़ा दिया गया है.

Reservation quota increased in Rewa Itwari Express
रीवा इतवारी एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कोटा बढ़ा

पहले कम था कोटा, अप्रैल माह से शुरू हुई रीवा-इतवारी: अप्रैल से शुरू हुई रीवा इतवारी एक्सप्रेस में अगस्त यानी चार माह बाद ही यात्रियों की डिमांड पर रिजर्वेशन कोटा बढ़ा दिया गया है. इस ट्रेन में स्लीपर बोगी के लिए पहले सिर्फ 10 बर्थ का कोटा था, जिसे बढ़ाकर अब 92 कर दिया गया है. इसी प्रकार थर्ड एसी कोच में पहले सिर्फ 6 बर्थ का कोटा था, जो अब 36 हो गया है. यानी स्लीपर में 82 और थर्ड एसी कोच में 30 बर्थ का कोटा बढ़ गया है. एक अगस्त से यह कोटा ट्रेन में लागू हो जाएगा, रेलवे से जुड़े अधिकारियों की मानें तो "यात्रियों की संख्या और रेलवे के बनाए गए मापदंड के अनुसार यदि सब कुछ ठीक रहता है तो रीवा इतवारी एक्सप्रेस में एक बोगी का कोटा मिल सकता है."

मैहर जाने वाले यात्रियों के लिए सरल और सस्ती हुई ट्रेन: रीवा से इतवारी चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से सबसे ज्यादा यात्रियों का इजाफा मैहर जाने वालों का हुआ है. पहले छिंदवाड़ा से मैहर जाने वाले यात्रियों को निजी साधन या फिर यात्री बसों का उपयोग करना पड़ता था, लेकिन इस ट्रेन के शुरू हो जाने से यात्रियों को सस्ता और सुलभ साधन उपलब्ध होने लगा है. अब कोटा बढ़ जाने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

इन खबरों पर भी एक नजर:

24 बोगी की ट्रेन है रीवा इतवारी एक्सप्रेस: रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन में 24 बोगी और नैनपुर छिंदवाड़ा में 12 बोगी की ट्रेन है, रीवा इतवारी एक्सप्रेस में 13 स्लीपर, चार थर्ड एसी, एक-एक टू और फर्स्ट एसी के बोगी के अलावा तीन जनरल बोगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.