छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय फुटबॉल-बैडमिंटन प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गया है. ये प्रतियोगिता 14 से 18 अक्टूबर तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, रीवा, छिंदवाड़ा सहित कई शहरों के 700 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय फुटबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय जिला ओलंपिक ग्राउंड में हुआ. कार्यक्रम की बच्चों ने जोरदार शुरुआत की. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक दीपक सक्सेना मौजूद रहे.