ETV Bharat / state

शादी में 50 लोग से ज्यादा शामिल हुए तो दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता पर दर्ज होगा मुकदमा

छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्टर ने आदेश जारी कर शादी में 50 से ज्यादा लोग शामिल होने पर दुल्हा-दुल्हन के परिजनों पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैंं. इसके साथ ही कोई भी छोटे कार्यक्रमों में 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

If more than 50 people attend the wedding, the bride and groom's parents will be sued
शादी में 50 लोग से ज्यादा शामिल हुए तो दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता पर दर्ज होगा मुकदमा
author img

By

Published : May 30, 2020, 2:23 PM IST

छिंदवाड़ा। देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. वहीं दूसरी ओर शादियों का दौर भी चल रहा है. इस दौरान संक्रमण न फैले इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिसके चलते कलेक्टर ने आदेश जारी कर शादी में 50 से ज्यादा लोग शामिल होने पर दूल्हा-दुल्हन के परिजनों पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैंं. इसके साथ ही कोई भी छोटे कार्यक्रमों में 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है.

दरअसल, लॉकडाउऩ के चौथे चरण में प्रशासन ने शर्तों के साथ शादी करने की अनुमति दे दी है. लेकिन देखने में आ रहा है कि निश्चित संख्या से अधिक लोग शादियों में इकट्ठा हो रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसे देखते हुए कलेक्टर ने शादी में केवल 50 लोगों को शामिल होने की परमीशन दी है. जिसमें से 25 लोग वर पक्ष तो 25 लोग वधु पक्ष से शामिल होंगे. इससे अधिक संख्या होने पर दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं शादी-विवाह करने से पहले संबंधित एसडीएम को सूचना देना होगा और उनसे अनुमति लेनी होगी.

कोरोना संक्रमण के बाद भी लोग प्रशासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है. ऐसे में शादी में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना सक्रमण का खतरा बना रहता है. इसको लेकर प्रशासन सतर्क है. जिसके चलते सभी से किसी भी कार्यक्रम में भीड़ न जुटाने की अपील की जा रही है और न मानने पर कार्रवाई भी की जा रही है.

छिंदवाड़ा। देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. वहीं दूसरी ओर शादियों का दौर भी चल रहा है. इस दौरान संक्रमण न फैले इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिसके चलते कलेक्टर ने आदेश जारी कर शादी में 50 से ज्यादा लोग शामिल होने पर दूल्हा-दुल्हन के परिजनों पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैंं. इसके साथ ही कोई भी छोटे कार्यक्रमों में 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है.

दरअसल, लॉकडाउऩ के चौथे चरण में प्रशासन ने शर्तों के साथ शादी करने की अनुमति दे दी है. लेकिन देखने में आ रहा है कि निश्चित संख्या से अधिक लोग शादियों में इकट्ठा हो रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसे देखते हुए कलेक्टर ने शादी में केवल 50 लोगों को शामिल होने की परमीशन दी है. जिसमें से 25 लोग वर पक्ष तो 25 लोग वधु पक्ष से शामिल होंगे. इससे अधिक संख्या होने पर दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं शादी-विवाह करने से पहले संबंधित एसडीएम को सूचना देना होगा और उनसे अनुमति लेनी होगी.

कोरोना संक्रमण के बाद भी लोग प्रशासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है. ऐसे में शादी में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना सक्रमण का खतरा बना रहता है. इसको लेकर प्रशासन सतर्क है. जिसके चलते सभी से किसी भी कार्यक्रम में भीड़ न जुटाने की अपील की जा रही है और न मानने पर कार्रवाई भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.