छिंदवाड़ा। बारिश के मौसम के बिजली विभाग द्वारा लाइन का मेंटेनेंस किया जा रहा है. बिजली की समस्या को लेकर तामिया के पातालकोट चडाढ़ाना में बिजली के खंभे पर लाइन सुधारने के लिए चढ़े हेल्पर की करंट लगने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि 4 घंटे तक बिजली के तार में लटका रहा.
लापरवाही के चलते गई जान
तामिया के पातालकोट चडाढ़ाना में लगभग हेल्पर का शव चार घंटे तक बिजली के तार में लटका रहा. ग्रामीणों ने बताया कि लाइन सुधारने के लिए लाइनमैन के द्वारा हेल्पर को भेजा गया था, जो कल शाम 4:00 बजे बिजली के खंभे पर सुधारने के लिए चढ़ा लेकिन उसी वक्त तार में उस समय करंट था, करंट की चपेट में आने के कारण हेल्पर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
खंबे पर लटका रहा शव
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग को अवगत कराया गया था. लाइनमैन के द्वारा हेल्पल भेजा गया जो बिजली सुधारने के लिए खंभे पर चढ़ा लेकिन खंबे के तारों में बिजली होने के कारण उसे करंट लग गया. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया लेकिन 4 घंटे बाद रात्रि 8:00 बजे करीब पुलिस पहुंची और शव को रात को 8:00 बजे नीचे उतारा गया. गंभीर बात यह कि बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.