छिंदवाड़ा। गुलाबी गैंग ने बच्चियों और महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया है, जहां 6 साल की बच्ची से लेकर 42 साल तक की महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों और महिलाओं को आत्मरक्षा के लिये तैयार करना है. सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन समारोह में गुलाबी गैंग की संस्थापक संपत पाल मौजूद रहीं.
गुलाबी गैंग का सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर
छिंदवाड़ा के राजनगर में गुलाबी गैंग ने महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया, इस ट्रेनिंग सेंटर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे, जिससे वह अपनी रक्षा स्वयं कर सकें.
6 साल से 42 साल तक की महिलाओं को मिलेगी ट्रेनिंग
गुलाबी गैंग सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर में 6 साल की बच्चियों से लेकर 42 साल तक की महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, इस ट्रेनिंग सेंटर में महिला-पुरुष ट्रेनर के द्वारा इन्हें आत्मरक्षा का हुनर सिखाया जाएगा, जिससे वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें.
गुलाबी गैंग की संस्थापक संपत पाल रहीं मौजूद
गुलाबी गैंग की संस्थापक संपत पाल इस उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहीं, उन्होंने बताया कि यहां महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी, उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वयं की रक्षा करना आना चाहिए, जिसमें ये ट्रेनिंग सेंटर एक अहम भूमिका निभाएगा.
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकता
गुलाबी गैंग सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर में ग्रामीण महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ में शहरी महिलाओं को भी इस ट्रेनिंग सेंटर का मुख्य उद्देश्य है. पर ग्रामीण महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.