छिंदवाड़ा। गुलाबी गैंग (समाज सेवी संगठन) ने लगातार बढ़ रहे शराब, जुआ सट्टा और अवैध गतिविधियो को लेकर फोकट नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उसने महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए डंडे बांटे और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए.
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी, गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने बताया कि गुलाबी गैंग लगातार महिलाओं के हित में लगातार कार्य करती आ रही है, फोकट नगर में लगातार अवैध गतिविधियां बढ़ती जा रही थीं, जिस कारण ये कार्यक्रम किया गया.
पूर्णिमा वर्मा ने कहा कि लगातार यहां पर सक्रिय रूप से जो अवैध गतिविधि दिया चलती है, उन्हें रोकने का प्रयास किया जाएगा, बच्चे और युवाओं को शराब की लत से बचाने का हर मुमकिन प्रयास होगा. कार्यक्रम में छिंदवाड़ा की सीएसपी भी शामिल हुई.