छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के अलग-अलग महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वान पिपरिया से एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर भोपाल पहुंच रहे हैं. अतिथि विद्वानों ने अपनी रैली की शुरुआत मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा से की थी.
करीब 5 हजार की तादाद में शामिल होकर अतिथि विद्वान नीलम पार्क में कल से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे. अतिथि विद्वानों ने कहा कि पहले जो धरना किया गया था. उसमें मंत्री जीतू पटवारी ने वादा किया था कि उन्हें नियमित करेंगे और पीएससी में होने वाले चयनित अभ्यर्थियों को भी जगह दी जाएगी. आप लोगों को हटाया नहीं जाएगा. लेकिन बाद में ऐसा नहीं हुआ और लगभग 833 अतिथि विद्वानों को पदमुक्त कर दिया गया.
लेकिन अब राजधानी के नीलम पार्क में सरकार के खिलाफ अतिथि विद्वानों ने धरना प्रदर्शन करने की ठान ली है. अतिथि विद्वानों ने कहा कि हमने कांग्रेस के वचन पत्र पर भरोसा कर उन्हें वोट दिया था, लेकिन कांग्रेस अपने वचन पत्र से अब मुकर रही है.
छिंदवाड़ा में अतिथि विद्वान के साथ हुए अभद्र व्यवहार के चलते हुए उन्होंने पुलिस पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है, उन्होंने इस बार की लड़ाई को आर-पार की लड़ाई बताई है और अपनी मांग पूरी नहीं होने पर मुंडन और आत्मदाह करने की बात कही है.