छिंदवाड़ा। जिले में स्थित कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में वेबकास्ट के माध्यम से गरीब कल्याण सप्ताह का शुभारंभ किया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कल्पना तिवारी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा गरीब कल्याण सप्ताह 17 से 24 सितंबर और पोषण माह एक से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. इसके अंतर्गत जिला, ग्राम स्तरीय पोषण, स्वास्थ्य समेकित कार्ययोजना का अनुमोदन, नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वेबकास्ट के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं, जिसमें गरीब कल्याण सप्ताह के तहत गांव-गांव में हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की बात कही गई है. ऐसा नहीं करने या फिर किसी प्रकार की कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.