छिंदवाड़ा। जिले में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिले को स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्वच्छता को लेकर कई अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन छिंदवाड़ा जिले के परासिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला नागलवाड़ी ढाना के हाल बेहाल हैं. इस स्कूल में 22 छात्र पढ़ते हैं, इन्हें पढ़ाने के लिए एक सहायक शिक्षिका है.
वहीं गंदगी का यह आलम यह है कि शौचालय में दरवाजे का हैंड ट्रॉफ गायब, शौचालय बदबू और गंदगी से भरा हुआ,शौच करने के लिए बनाए गए टाका में काई और कचड़ा से भरा रहता है. वहीं पानी का नामो निशान तक नहीं है. वहीं बच्चे खाना खाने के बाद बाहर लगे हैंडपंप में अपनी थाली धोते नजर आए, तो एक बच्ची क्लास रूम के अंदर झाड़ू लगाती नजर आई. जबकि बच्चों को मिलने वाला खाना भी गुणवत्ता विहीन नजर आया.