छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुल नाथ चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आ रहे हैं. पूर्व सीएम और सांसद 4 मार्च से 7 मार्च तक छिंदवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
चार दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ 4 दिनों के प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. वह छिंदवाड़ा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने इसकी जानकारी दी. कमलनाथ 4 मार्च को छिंदवाड़ा में दोपहर 12:30 बजे पहुंचेंगे. वहीं शाम के समय जाम सांवरी मंदिर ने पूजन अर्चन करने पहुंचेंगे.
विश्व वन्यजीव दिवस: CM शिवराज ने की वन्य जीवों के संरक्षण के अपील
शादी और दूसरे कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दिल्ली होंगे रवाना
पूर्व सीएम और सांसद रात 9 बजे कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में शामिल होंगे. 5 मार्च को अंबाला प्रस्थान करेंगे. जहां दोपहर वे प्रसिद्ध मां हिंगलाज मंदिर में पूजन अर्चन के बाद कबड्डी टूर्नामेंट में विजेताओं को पुरस्कार वितरण करेंगे. शाम के वक्त जाटाछापर में प्रतियोगिता में शामिल होंगे. जबकि 6 मार्च को कांग्रेस कमेटी के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और प्रवास के आखिरी दिन मतलब 7 मार्च को दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.