छिंदवाड़ा। तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने 5-5 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए हैं. इन स्टूडेंट ने दसवीं और बारवीं कक्षा में पूरे जिले में अच्छे नंबर लाए थे. जिसके बाद खुद पूर्व सीएम कमलनाथ ने उपहार स्वरूप सभी छात्रों को लैपटॉप दिए. इस दौरान कांग्रेस सांसद नकुलनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे.
लैपटॉप देने के बाद कमलनाथ ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुझ पर आरोप लगाया जाता है कि मैं सिर्फ छिंदवाड़ा का विकास करता हूं, हां मैं छिंदवाड़ा का विकास करता हूं, यदि मैं छिंदवाड़ा का विकास नहीं कर पाया तो दूसरी जगह का क्या विकास कर पाता.