छिंदवाड़ा। चांद थाना क्षेत्र के सोनारी मोहगांव गांव के किसानों ने भाजीपानी गांव के साहूकार पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. किसानों ने कहा कि वे पिछले 3 साल से लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. गांव वालों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री के सामने सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.
सोनारी मोहगांव के किसानों ने भाजीपानी गांव के साहूकार से जमीन गिरवी रखकर ब्याज पर कर्ज लिए थे, किसानों ने बताया कि वह समय-समय पर ब्याज की राशि और मूल राशि चुका रहे थे, उसके बावजूद साहूकार ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर रखा है. कुछ किसानों ने बताया कि उनकी आदिवासियों की जमीन है, जो 61 एकड़ जमीन में से 11 एकड़ जमीन पर फर्जी नाम से रजिस्ट्री करा ली गई है. जिसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा है.
किसानों ने बताया कि साहूकार लगातार उन्हें डरा-धमका रहा है, उन्होंने कई बार आवेदन और ज्ञापन भी दिया, पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में लिखा है कि वे मुख्यमंत्री के सामने सामूहिक आत्मदाह करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. किसानों का कहना है कि मामला लगभग ढाई से 3 साल से चल रहा है.