छिंदवाड़ा। प्रदेश का छिंदवाड़ा सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन के लिए जाना जाता है. लेकिन जिले के किसान इस बार मक्के की फसल के लिए सरकार की नीतियां तय नहीं होने के कारण असमंजस में है.
ये है कारण असमंजस के :
- फसल के लिए सरकार ने तय नहीं की नीति
- फसल भावान्तर के तहत खरीदी जाएगी या समर्थन मूल्य में नहीं है पता
- अतिवृष्टि से पहले ही बर्बाद हो चुकी है फसल
- किसानों की मांग, जल्द नीति स्पष्ट करे सरकार
- नीति तय नहीं पर फसल बेचने ऑनलाइन पंजीयन शुरू
वहीं इस मामले पर जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे का कहना है कि सरकार इस पर जल्द निर्णय लेकर फैसला सुनाएगी. साथ ही खराब हुई फसलों का जायजा लेकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.