छिंदवाड़ा। प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान मंत्री ने पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ भी नहीं किया.
पीएम मोदी ने गांवों में विकास किया
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छिंदवाड़ा पहुंचे मंत्री कमल पटेल ने कहा कि गांधीजी का सपना कि गांवों का विकास हो क्योंकि भारत गांवों में बसता है, लेकिन 60 सालों में कांग्रेस ने देश की जनता को सिर्फ बरगलाया है. किसी आम आदमी के घर एक शौचालय तक नहीं बना. लेकिन पीएम मोदी ने गांधीजी की सोच पर चलते हुए गांव-गांव में विकास करके दिखाया.
सिंचाई योजना पर उठाए सवाल
छिंदवाड़ा में सिंचाई परियोजना के लिए कंपनी को एडवांस में 500 करोड़ देने के कांग्रेस शासनकाल के फैसले पर मंत्री कमल पटेल ने सवाल उठाए. कमल पटेल ने कहा कि "न प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार हुई, न जमीन का अधिग्रहण हुआ, न कार्ययोजना तैयार हुई लेकिन ठेकेदार को 500 करोड़ का भुगतान हो गया. अगर छिंदवाड़ा में 40 सालों में विकास हुआ होता, तो गांवों की ऐसी हालत क्यों होती."
कांग्रेस अब हुड़दंग पार्टी बन गई, मानसून सत्र में नहीं करने दिया कुछ काम: ईटीवी भारत से बोले मंत्री
OBC आरक्षण पर कांग्रेस ने छलावा किया
OBC आरक्षण पर कांग्रेस के आरोपों पर बोलते हुए मंत्री कमल पटेल ने कहा कि "कांग्रेस के जो नेता आज OBC आरक्षण की वकालत कर रहे हैं, वो केन्द्र में कांग्रेस की सरकार रहते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा तक नहीं दिला पाए. पिछले चुनाव मे वोट बटोरने के लिए सिर्फ घोषणा कर दी. अगर वो OBC वर्ग के हिमायती होते तो कोर्ट में एडवोकेट जनरल को खड़ा करते या कैविएट लगाते. जनता कांग्रेस के छलावे और झूठ को समझ रही है."