छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के फैसले संक्रमण की वजह से छिंदवाड़ा में चार दिनों का लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का असर सावन के आखिरी सोमवार के साथ- साथ रक्षाबंधन के त्योहार पर भी नजर आया. एक तरफ जहां मंदिरों में भक्त कम पहुंचे, वहीं बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.
छिंदवाड़ा में कोरोनावायरस के चलते 1 अगस्त से 4 अगस्त तक का लॉकडाउन किया गया है, सावन के अखिरी सोमवार और रक्षाबंधन होने के साथ इक्का- दुक्का लोग मंदिर ही पहुंच रहे हैं, जो भगवान का पूजन करके उनको राखी बांध रहे हैं. वहीं पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि, घर में ही रहकर त्योहार मनाएं, घरों से बाहर ना निकलें.