ETV Bharat / state

यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने किया चक्काजाम, तहसीलदार ने दिया आश्वासन

यूरिया नहीं मिलने के चलते किसानों ने सहकारी समिति के सामने जमकर प्रदर्शन किया. किसानों ने रोड जाम कर दिया, जिसके बाद तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों को यूरिया मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.

Farmers demonstrated
किसानों ने किया चक्का जाम
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 4:57 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा शहर के नरसिंहपुर रोड स्थित सेवा सहकारी समिति के सामने किसानों ने शुक्रवार को यूरिया के लिए जमकर प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि उन्हें सोसायटी में यूरिया नहीं मिल रहा है. खेत में यूरिया की सख्त जरूरत है, अगर यूरिया नहीं मिलेगा, तो फसल खराब हो जाएगी. किसानों ने कहा कि सोसायटी के कर्मचारी उनसे खराब व्यवहार करते हैं और उचित जवाब नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारी ब्लैक में यूरिया बेच रहे हैं. मार्केट में करीब 500 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से यूरिया बिक रहा है.

किसानों ने किया चक्का जाम

किसानों का जमावड़ा होने से पर तहसीलदार रेखा देशमुख अन्य अधिकारियों और पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने किसानों को समझाइश दी कि वे चक्काजाम ना करें उन्हें यूरिया पर्याप्त मात्रा में यूरिया दिलाया जाए, तहसील अमरवाड़ा में सात समितियों में यूरिया पहुंच रहा है, लेकिन किसानों को यूरिया मुहैया नहीं कराया जा रहा है, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं किसानों ने समितियों पर आरोप लगाया है कि निजी दुकानदार के दलाल यूरिया को करीब 500 रुपए प्रति बोरी बेच रहे हैं, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. किसानों ने मामले को लेकर चक्काजाम कर दिया और ज्ञापन सौंपते हुए अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, कृषि विस्तार अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है. अधिकारियों ने किसानों को जल्द ही यूरिया देने का आश्वासन दिया है.

छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा शहर के नरसिंहपुर रोड स्थित सेवा सहकारी समिति के सामने किसानों ने शुक्रवार को यूरिया के लिए जमकर प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि उन्हें सोसायटी में यूरिया नहीं मिल रहा है. खेत में यूरिया की सख्त जरूरत है, अगर यूरिया नहीं मिलेगा, तो फसल खराब हो जाएगी. किसानों ने कहा कि सोसायटी के कर्मचारी उनसे खराब व्यवहार करते हैं और उचित जवाब नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारी ब्लैक में यूरिया बेच रहे हैं. मार्केट में करीब 500 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से यूरिया बिक रहा है.

किसानों ने किया चक्का जाम

किसानों का जमावड़ा होने से पर तहसीलदार रेखा देशमुख अन्य अधिकारियों और पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने किसानों को समझाइश दी कि वे चक्काजाम ना करें उन्हें यूरिया पर्याप्त मात्रा में यूरिया दिलाया जाए, तहसील अमरवाड़ा में सात समितियों में यूरिया पहुंच रहा है, लेकिन किसानों को यूरिया मुहैया नहीं कराया जा रहा है, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं किसानों ने समितियों पर आरोप लगाया है कि निजी दुकानदार के दलाल यूरिया को करीब 500 रुपए प्रति बोरी बेच रहे हैं, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. किसानों ने मामले को लेकर चक्काजाम कर दिया और ज्ञापन सौंपते हुए अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, कृषि विस्तार अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है. अधिकारियों ने किसानों को जल्द ही यूरिया देने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.