ETV Bharat / state

दो साल पहले बनी जिला अस्पताल बिल्डिंग हुई जर्जर, छत टपकने से मरीज परेशान - छिंदवाड़ा गायनिक वार्ड

छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज (Chhindwara Medical College) की घोषणा के साथ ही जिला अस्पताल परिसर में पांच मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया गया था. बिल्डिंग बने महज दो साल ही हुए हैं, लेकिन पूरी बिल्डिंग से पानी टपक रहा है.

district hospital chhindwara
जिला अस्पताल बिल्डिंग
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 10:12 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 12:52 PM IST

छिन्दवाड़ा। महज दो साल पहले जिला अस्पताल परिसर (Chhindwara District Hospital) में बनाई गई पांच मंजिला इमारत जर्जर हो चुकी है. आलम यह है कि छतों से पानी टपक रहा है. अब सीलिंग फॉल लगातार गिर रही है. जरा सी बारिश में भी वार्ड पानी-पानी हो जाता है.

वार्ड में भर जाता है पानी
छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज (Chhindwara Medical College) की घोषणा के साथ ही जिला अस्पताल परिसर में पांच मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया गया था. बिल्डिंग बने महज दो साल ही हुए हैं, लेकिन पूरी बिल्डिंग से पानी टपक रहा है. बिल्डिंग की सजावट के लिए सीलिंग फॉल (Ceiling Fall) तैयार की गई थी, जो अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. आलम यह है कि हर एक बारिश (Rain in Chhindwara) में सीलिंग फॉल गिर रही है.

मरीजों को हो रही परेशानी
जरा सी बारिश में गायनिक वार्ड (gynic ward) से लेकर हर वार्ड में पानी भर जाता है, जिससे मरीज परेशान होते हैं. सीलिंग फॉल गिरने से कभी भी दुर्घटना की आशंका लगी रहती है. मरीजों का कहना है कि हमेशा डर रहता है कि किसी के ऊपर सीलिंग फॉल न गिर जाए.

शिवपुरी में तेज हवा और बारिश से उड़े छप्पर, अस्पताल में भरा पानी

अधिकारी बता रहे बजट का अभाव
कुछ दिन पहले ही सिविल सर्जन का पदभार ग्रहण कर चुके डॉक्टर शिखर सुराना का कहना है कि बिल्डिंग लोक निर्माण विभाग ने बनाई है. मेडिकल कॉलेज से संबंध होने के चलते अभी बिल्डिंग हैंडोवर नहीं हुई है. सबसे बड़ी दिक्कत बजट की है. बजट नहीं आने के कारण काम ठीक से नहीं हो रहा है. जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

छिन्दवाड़ा। महज दो साल पहले जिला अस्पताल परिसर (Chhindwara District Hospital) में बनाई गई पांच मंजिला इमारत जर्जर हो चुकी है. आलम यह है कि छतों से पानी टपक रहा है. अब सीलिंग फॉल लगातार गिर रही है. जरा सी बारिश में भी वार्ड पानी-पानी हो जाता है.

वार्ड में भर जाता है पानी
छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज (Chhindwara Medical College) की घोषणा के साथ ही जिला अस्पताल परिसर में पांच मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया गया था. बिल्डिंग बने महज दो साल ही हुए हैं, लेकिन पूरी बिल्डिंग से पानी टपक रहा है. बिल्डिंग की सजावट के लिए सीलिंग फॉल (Ceiling Fall) तैयार की गई थी, जो अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. आलम यह है कि हर एक बारिश (Rain in Chhindwara) में सीलिंग फॉल गिर रही है.

मरीजों को हो रही परेशानी
जरा सी बारिश में गायनिक वार्ड (gynic ward) से लेकर हर वार्ड में पानी भर जाता है, जिससे मरीज परेशान होते हैं. सीलिंग फॉल गिरने से कभी भी दुर्घटना की आशंका लगी रहती है. मरीजों का कहना है कि हमेशा डर रहता है कि किसी के ऊपर सीलिंग फॉल न गिर जाए.

शिवपुरी में तेज हवा और बारिश से उड़े छप्पर, अस्पताल में भरा पानी

अधिकारी बता रहे बजट का अभाव
कुछ दिन पहले ही सिविल सर्जन का पदभार ग्रहण कर चुके डॉक्टर शिखर सुराना का कहना है कि बिल्डिंग लोक निर्माण विभाग ने बनाई है. मेडिकल कॉलेज से संबंध होने के चलते अभी बिल्डिंग हैंडोवर नहीं हुई है. सबसे बड़ी दिक्कत बजट की है. बजट नहीं आने के कारण काम ठीक से नहीं हो रहा है. जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 30, 2021, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.