छिन्दवाड़ा। जिला प्रशासन और नगर निगम ने बोदरी नदी के किनारे बने अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया. लगातार नदी के किनारे अवैध कब्जा करके लोग मकान निर्माण करा रहे थे. बारिश में कोई बड़ी दुर्घटना न हो इसलिए नगर निगम और जिला प्रशासन ने मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि कई लोंगो ने बोदरी नदी के किनारे अतिक्रमण करके मकान बना लिए थे, बाढ़ में जिनके डूबने की आशंका थी. जिसकी वजह से जनहानि और धनहानि की संभावना बनी हुई थी. इसलिए ये अतिक्रमण यहां से हटाया गया.
वहीं अतिक्रमण करने वाले लोगों का कहना है, कि 'हमने बहुत मुश्किल से मकान बनाया और बिना नोटिस के ही अचानक हमारे घर तोड़ दिए गए. हम अब कहां जाएंगे और कैसे रहेंगे'.