छिंदवाड़ा। सीएम कमलनाथ एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आए थे. यहां मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी भी अपने आवेदन लेकर उनके पास पहुंचे. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नियमितीकरण के लिए सीएम से गुहार लगाई. साथ ही सीएम द्वारा अपने वचन पत्र में किए गए वादों को लोकसभा चुनाव से पहले पूरा करने की बात कही.
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने निलंबित कर्मचारियों की वापसी और नियमितीकरण की मांग को लेकर सीएम को आवेदन देने पहुंचे थे. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि इन मांगों को लेकर वे पहले भी सीएम कमलनाथ से गुहार लगा चुके हैं, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के नियमितीकरण की बात कही थी, लेकिन अभी तक वह पूर्ण नहीं हुई है.
मध्यप्रदेश में सभी को आशा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में जो-जो वादे किए थे उन वादों को पूर्ण करें. ऐसी ही आशाओं को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि कमलनाथ लोकसभा चुनाव से पहले उनकी मांगों पर जरूर ध्यान देंगे और मांगों को पूरा करेंगे.