ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने किया छिंदवाड़ा का दौरा - अरविंद भदौरिया

मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया छिंदवाड़ा पहुंचे. संक्रमण की रोकथाम के लिए छिंदवाड़ा और जबलपुर का प्रभार मंत्री भदौरिया दिया गया है.

Chhindwara tour
छिंदवाड़ा का दौरा
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 4:03 AM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों में कोरोना प्रभारी मंत्री बनाए हैं. वहीं छिंदवाड़ा और जबलपुर में प्रभारी मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया को बनाया गया है. अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना का निरीक्षण करने छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान भदौरिया ने जनप्रतिनिधि, प्रशासन अधिकारियों और मीडिया से चर्चा की.

  • आईसीयू में 30% बेड खाली

अरविंद सिंह भदौरिया ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में कुल 2017 बेड की व्यवस्था है. जिसमें से 889 शासकीय अस्पतालों में व्यवस्था है, तो वहीं निजी अस्पतालों में 408 बेड है. वहीं कोविड केयर सेंटर में 730 बेड हैं. जिनमें से ऑक्सीजन उपलब्ध बेड वालों की संख्या 786, वहीं नॉर्मल बेड 1314 है. छिंदवाड़ा जिले में अभी आईसीयू में 30% बेड खाली है.

  • ऑक्सीजन की नहीं है कमी- मंत्री

छिंदवाड़ा जिले में ऑक्सीजन की स्थिति को लेकर मंत्री ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन है. दो नए प्लांट को ला रहे हैं. जिसमें से एक प्लांट बोरगांव में और दूसरा प्लांट बोरिया ग्राम में खोला जा रहा है. इन प्लांट में प्रतिदिन 500 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हो पाएंगे.

कोरोना प्रभारी मंत्री पहुंचे राजगढ़, जिला प्रशासन की ली बैठक

  • जिले में हो रहे प्रतिदिन 1250 टेस्ट

जिले में 12 फीवर क्लीनिक चल रहे हैं. रोजाना जिले में छिंदवाड़ा के 1 हजार आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसमें सिवनी जिले के 250 टेस्ट है. कुल मिलाकर जिले में 1250 करोना टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहा है.

  • लॉक डाउन करना कोई समाधान नहीं

लॉकडाउन को लेकर मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से बात की है लॉकडाउन कोई रास्ता नहीं है. नवरात्र और रमजान का पर्व चल रहा है, लोग घरों में ही रहकर पूजन करें.

  • 6 विधायकों ने की मुलाकात

छिंदवाड़ा जिले के 7 विधायक में से 6 विधायक ने मंत्री से मुलाकात की और उन्होंने आश्वासन दिया है कि कोविड-19 से लड़ाई में एकजुट हैं. उन्होंने मंत्री से मांग की कि हर विधानसभा में 50 से 100 बिस्तरों का ऑक्सीजन लैस बिस्तरों और सर्व सुविधा युक्त कोविड अस्पताल की व्यवस्था की जाए.

छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों में कोरोना प्रभारी मंत्री बनाए हैं. वहीं छिंदवाड़ा और जबलपुर में प्रभारी मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया को बनाया गया है. अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना का निरीक्षण करने छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान भदौरिया ने जनप्रतिनिधि, प्रशासन अधिकारियों और मीडिया से चर्चा की.

  • आईसीयू में 30% बेड खाली

अरविंद सिंह भदौरिया ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में कुल 2017 बेड की व्यवस्था है. जिसमें से 889 शासकीय अस्पतालों में व्यवस्था है, तो वहीं निजी अस्पतालों में 408 बेड है. वहीं कोविड केयर सेंटर में 730 बेड हैं. जिनमें से ऑक्सीजन उपलब्ध बेड वालों की संख्या 786, वहीं नॉर्मल बेड 1314 है. छिंदवाड़ा जिले में अभी आईसीयू में 30% बेड खाली है.

  • ऑक्सीजन की नहीं है कमी- मंत्री

छिंदवाड़ा जिले में ऑक्सीजन की स्थिति को लेकर मंत्री ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन है. दो नए प्लांट को ला रहे हैं. जिसमें से एक प्लांट बोरगांव में और दूसरा प्लांट बोरिया ग्राम में खोला जा रहा है. इन प्लांट में प्रतिदिन 500 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हो पाएंगे.

कोरोना प्रभारी मंत्री पहुंचे राजगढ़, जिला प्रशासन की ली बैठक

  • जिले में हो रहे प्रतिदिन 1250 टेस्ट

जिले में 12 फीवर क्लीनिक चल रहे हैं. रोजाना जिले में छिंदवाड़ा के 1 हजार आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसमें सिवनी जिले के 250 टेस्ट है. कुल मिलाकर जिले में 1250 करोना टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहा है.

  • लॉक डाउन करना कोई समाधान नहीं

लॉकडाउन को लेकर मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से बात की है लॉकडाउन कोई रास्ता नहीं है. नवरात्र और रमजान का पर्व चल रहा है, लोग घरों में ही रहकर पूजन करें.

  • 6 विधायकों ने की मुलाकात

छिंदवाड़ा जिले के 7 विधायक में से 6 विधायक ने मंत्री से मुलाकात की और उन्होंने आश्वासन दिया है कि कोविड-19 से लड़ाई में एकजुट हैं. उन्होंने मंत्री से मांग की कि हर विधानसभा में 50 से 100 बिस्तरों का ऑक्सीजन लैस बिस्तरों और सर्व सुविधा युक्त कोविड अस्पताल की व्यवस्था की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.