ETV Bharat / state

आदिवासी क्षेत्रों में कृषि को मिलेगा बढ़ावा, सीएम कमलनाथ ने 'मिलेट मिशन प्रोजेक्ट' शुरू करने के दिए निर्देश - सीएम कमलनाथ

आदिवासी अंचल में फसलों के पैदावार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'मिलेट मिशन प्रोजेक्ट' शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

CM Kamal Nath gave instructions to start Millet Mission Project
सीएम कमलनाथ का 'मिलेट मिशन प्रोजेक्ट
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Jan 6, 2020, 10:59 AM IST

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासी अंचल में फसलों के पैदावार को बढ़ावा देने के लिए जिले के आला अधिकारियों के साथ चर्चा की, साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में पैदा होने वाली फसलों को लेकर 'मिलेट मिशन प्रोजेक्ट' तैयार किया जाए.

सीएम कमलनाथ का 'मिलेट मिशन प्रोजेक्ट

जिले के आदिवासी अंचल में मुख्य रूप से ज्वार, बाजरा, कोदो, कुटकी समा, रागा जैसे छोटे दानों के अनाज बेहद कम क्षेत्र और मात्रा में उत्पादन होता है. इन फसलों को बढ़ावा देने के लिए 'मिलेट मिशन' के रूप में जिले में नई कार्ययोजना बनाने और इन फसलों का उत्पादन फिर से बढ़ाने को लेकर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, कृषि विभाग के उपसंचालक और एक संस्था के प्रतिनिधि के साथ मुख्यमंत्री ने चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने जिले में इन फसलों एवं रकबे की जानकारी ली. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जिन छोटे अनाजों की खेती होती थी, आज वह विलुप्त होते नजर आ रहे है. उन्हें बचाना है तो उनकी स्थिति को बढ़ावा देना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे चलकर यही फसलें खेती को बचाने में कारगर साबित होगी.

छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी क्षेत्रों में अभी भी किसान इन अनाजों को पैदा कर रहे हैं, लेकिन बाजार में नहीं मिलने के चलते अब धीरे-धीरे विलुप्त हो रहे हैं. इनकी खेती करने के लिए पर्याप्त सुविधा मुहैया कराई जाए. तो इसका रकबा जिले में और बढ़ सकता है. इन सब बातों को लेकर जल्द से जल्द एक प्रोजेक्ट बनाकर सरकार के सामने पेश करने की मुख्यमंत्री ने आदेश दिए है.

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासी अंचल में फसलों के पैदावार को बढ़ावा देने के लिए जिले के आला अधिकारियों के साथ चर्चा की, साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में पैदा होने वाली फसलों को लेकर 'मिलेट मिशन प्रोजेक्ट' तैयार किया जाए.

सीएम कमलनाथ का 'मिलेट मिशन प्रोजेक्ट

जिले के आदिवासी अंचल में मुख्य रूप से ज्वार, बाजरा, कोदो, कुटकी समा, रागा जैसे छोटे दानों के अनाज बेहद कम क्षेत्र और मात्रा में उत्पादन होता है. इन फसलों को बढ़ावा देने के लिए 'मिलेट मिशन' के रूप में जिले में नई कार्ययोजना बनाने और इन फसलों का उत्पादन फिर से बढ़ाने को लेकर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, कृषि विभाग के उपसंचालक और एक संस्था के प्रतिनिधि के साथ मुख्यमंत्री ने चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने जिले में इन फसलों एवं रकबे की जानकारी ली. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जिन छोटे अनाजों की खेती होती थी, आज वह विलुप्त होते नजर आ रहे है. उन्हें बचाना है तो उनकी स्थिति को बढ़ावा देना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे चलकर यही फसलें खेती को बचाने में कारगर साबित होगी.

छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी क्षेत्रों में अभी भी किसान इन अनाजों को पैदा कर रहे हैं, लेकिन बाजार में नहीं मिलने के चलते अब धीरे-धीरे विलुप्त हो रहे हैं. इनकी खेती करने के लिए पर्याप्त सुविधा मुहैया कराई जाए. तो इसका रकबा जिले में और बढ़ सकता है. इन सब बातों को लेकर जल्द से जल्द एक प्रोजेक्ट बनाकर सरकार के सामने पेश करने की मुख्यमंत्री ने आदेश दिए है.

Intro:छिंदवाड़ा। खेती किसानी में तेजी से आ रहे बदलाव और मौजूदा हालत को देखते हुए फसलों के उत्पादन को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिले के आला अधिकारियों के साथ विशेष चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में पैदा होने वाली छोटे दानों की फसलों के संबंध में वे एक मिलेट मिशन प्रोजेक्ट तैयार करें।


Body:जिले के आदिवासी अंचल में मुख्य रूप से ज्वार, बाजरा, कोदो, कुटकी समा,रागा जैसे छोटे दानों के अनाज बेहद कम क्षेत्र और मात्रा में लिए जाते हैं। इन फसलों को बढ़ावा देने के लिए मिलेट मिशन के रूप में जिले में नई कार्ययोजना बनाने और इन फसलों का उत्पादन फिर से बढ़ाने को लेकर कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ कृषि विभाग के उपसंचालक और एक संस्था के प्रतिनिधि के साथ मुख्यमंत्री ने चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने जिले में इन फसलों के रकबे की जानकारी ली साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जिन छोटे अनाजों की खेती होती थी आज वह विलुप्त होते नजर आ रहे हैं उन्हें बचाना है तो उनकी स्थिति को बढ़ावा देना होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे चलकर यही फसलें खेती को बचाने में कारगर साबित होगी।


Conclusion:छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी क्षेत्रों में अभी भी किसान इन अनाजों को पैदा कर रहे हैं लेकिन बाजार नहीं मिलने के चलते अब धीरे-धीरे विलुप्त हो रहे हैं इनकी खेती करने के लिए पर्याप्त सुविधा मुहैया कराई जाए तो इसका रकबा जिले में और बढ़ सकता है इन सब बातों को लेकर जल्द से जल्द एक प्रोजेक्ट बनाकर सरकार के सामने पेश करने की मुख्यमंत्री ने आदेश दिए।
Last Updated : Jan 6, 2020, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.