ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सेवाओं पर सीएम ने जताई चिंता, कहा- सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने से कुछ नहीं होगा - health services in Chhindwara

छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य सुविधा केंद्र के लोकार्पण के कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जताई है, उन्होंने कहा कि सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने भर से कुछ नहीं होगा स्वास्थ्य सेवाएं भी अच्छी होना चाहिए.

CM Kamal Nath
CM कमलनाथ ने
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 2:18 PM IST

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में पहुंचे और स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जताते हुए कहा है सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने भर से कुछ नहीं होता. वहां की स्वास्थ्य सेवाएं भी अच्छी होनी चाहिए, पुलिस और स्वास्थ्य सेवा से सरकार का चेहरा दिखता है.

स्वास्थ्य सुविधाओं पर चिंतित सीएम

मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में सांसद नकुलनाथ और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में 37 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों का निर्माण किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जताई है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा के बारे में पता करने के लिए कुछ लोगों को भेजा था, उन लोगों से यह जानकर काफी दुख हुआ कि यहां साफ-सफाई की स्थिति काफी खराब है. अस्पताल के अंदर सफाई नहीं हो रही है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाहर की साफ-सफाई कैसी होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवा से सरकार का चरित्र और चेहरा दिखाई देता है.

सीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि डॉक्टर सेवा भाव से काम करेंगे तभी छिंदवाड़ा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नंबर वन होगा.

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में पहुंचे और स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जताते हुए कहा है सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने भर से कुछ नहीं होता. वहां की स्वास्थ्य सेवाएं भी अच्छी होनी चाहिए, पुलिस और स्वास्थ्य सेवा से सरकार का चेहरा दिखता है.

स्वास्थ्य सुविधाओं पर चिंतित सीएम

मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में सांसद नकुलनाथ और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में 37 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों का निर्माण किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जताई है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा के बारे में पता करने के लिए कुछ लोगों को भेजा था, उन लोगों से यह जानकर काफी दुख हुआ कि यहां साफ-सफाई की स्थिति काफी खराब है. अस्पताल के अंदर सफाई नहीं हो रही है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाहर की साफ-सफाई कैसी होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवा से सरकार का चरित्र और चेहरा दिखाई देता है.

सीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि डॉक्टर सेवा भाव से काम करेंगे तभी छिंदवाड़ा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नंबर वन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.