छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में पहले चरण का मतदान शुरु हो चुका है. सीएम कमलनाथ ने अपने परिवार के साथ सौंसर विधानसभा क्षेत्र के शिकारपुर मतदान केंद्र पर मतदान किया. सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में खुद प्रत्याशी है. तो वहीं उनके बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से मैदान में है.
छिंदवाड़ा में सीएम कमलनाथ के परिवार का नाम सौंसर विधानसभा क्षेत्र में जुड़ा है. वोटिंग में उनके साथ बेटे नकुलनाथ ने भी मतदान किया. सीएम ने कहा हमारी सरकार ने 75 में दिनों में प्रदेश की जनता के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि आचार सहिता लगी हुई इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा.
सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ दोनों चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम कमलनाथ का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी विवेक साहू से हैं तो नकुलनाथ का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी नत्थनशाह से हैं.